Adani Cement ने 3.5 अरब डॉलर का लोन किया रिफाइनेंस, 10 इंटरनेशनल बैंकों से मिला कर्ज
अदाणी समूह की सीमेंट कंपनी अदाणी सीमेंट ने आज घोषणा की कि उसने एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स का अधिग्रहण करने के लिए अपना 3.5 बिलियन डॉलर का लोन रिफाइनांस किया है। इस रिफाइनांसिंग में कम से कम दस अंतरराष्ट्रीय बैंकों ने साथ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन बैंकों में बार्कलेज डॉयचे बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक सहित अन्य बैंक शामिल हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली: अरबपति गौतम अदाणी की अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी, अदाणी सीमेंट ने आज बताया कि कंपनी ने एसीसी और अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण के लिए लिया गया 3.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के लोन को रिफाइनांस किया है।
10 बैंकों ने किया रिफाइनांस
ग्रुप ने बताया कि कम से कम 10 अंतरराष्ट्रीय बैंकों ने इस लोन को रिफाइनांस किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन बैंकों में बार्कलेज (Barclays) डॉयचे बैंक (Deutsche Bank) और स्टैंडर्ड चार्टर्ड (Standard Chartered) सहित अन्य बैंकों के नाम शामिल हैं।
क्या होता है लोन रिफाइनांस?
लोन रिफाइनांस का सरल शब्दों में अर्थ होता है किसी मौजूदा लोन के स्थान पर अधिक अनुकूल नियमों और शर्तों के साथ किसी अन्य लोन का उपयोग करना है। दूसरे शब्दों में कहें तो लोन रिफाइनांस का मतलब मौजूदा लोन को नए लोन से बदलना है।
ये भी पढ़ें: Adani Ports अपने 195 मिलियन डॉलर के बॉन्ड को करेगी बायबैक, समय से पहले चुकाएगी कर्ज
लोन रिफाइनांस का उपयोग आमतौर पर नए वित्तपोषण का लाभ उठाने के लिए किया जाता है जो अधिक अनुकूल नियम और शर्तें प्रदान करता है। ऐसी स्थिति में, कोई व्यक्ति या कंपनी अधिक अनुकूल नियमों या शर्तों के साथ नए लोन जारी करके अपने मौजूदा बकाया लोन का निपटान करता है।
बैंकों के साथ महीनों चली है बातचीत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिफाइनेंसिंग के लिए अदाणी ग्रुप ने बैंकों के साथ महीनों बातचीत की है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से अदाणी ग्रुप को काफी नुकसान पहुंचा था। अदाणी ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्ट सभी 10 कंपनियों के शेयर में काफी गिरावट आई थी जिससे गौतम अदाणी की संपत्ति भी प्रभावित हुई थी।
अमीरों की लिस्ट में मिला था दूसरा स्थान
आपको बता दें कि फोर्ब्स ने हाल ही में 100 सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की थी जिसमें गौतम अदाणी को दूसरा स्थान मिला था। उनकी संपत्ति में हिडंनबर्ग की रिपोर्ट के कारण अदाणी परिवार की संपत्ति गिरकर 68 बिलियन डॉलर रह गई थी।
ये भी पढ़ें: Forbes India Richest List 2023: मुकेश अंबानी की बादशाहत कायम, फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में किया टॉप
हालांकि एक साल पहले फोर्ब्स की लिस्ट में गौतम अदाणी पहले स्थान पर थे। वर्तमान में फोर्ब्स की 2023 की लिस्ट के मुताबिक पहले स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।