सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abans Holdings Shares: कारोबार के पहले दिन धराशायी हुए इस कम्पनी के शेयर, निवेशकों की उम्मीदों को झटका

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 08:09 PM (IST)

    Abans Holdings Shares अबंस होल्डिंग के शेयरों में आज तेज गिरावट देखने को मिली। लिस्टिंग के पहले ही दिन ये शेयर बुरी तरह टूट गए। इससे निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि ये शेयर आज ही लिस्ट हुए थे।

    Hero Image
    Abans Holdings shares declines 20 percent on first day of trading

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Abans Holdings Shares: अबंस समूह की वित्तीय सेवा इकाई अबंस होल्डिंग्स के शेयरों ने शुक्रवार को बाजार में धीमी शुरुआत की और बाजार बंद होने के बाद ये शेयर 270 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 20 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई पर शेयर 270 रुपये के निर्गम मूल्य पर लिस्टेड हुए और अंत में यह 19.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 216.05 रुपये पर बंद हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएसई पर स्टॉक ने 273 रुपये पर अपनी शुरुआत की। अगर प्रतिशत में देखें तो यह 1.11 प्रतिशत की मामूली वृद्धि थी। दिन के अंत में यह 19.11 फीसदी की गिरावट के साथ 218.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने बीएसई पर 1,083.40 करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन की कमान संभाली। अबंस होल्डिंग्स के इनिशियल पब्लिक ऑफर को पिछले हफ्ते 1.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कम्पनी के शेयरों की शुरुआती कीमत 256-270 रुपये प्रति शेयर थी।

    क्या है कम्पनी की प्रोफाइल

    अबंस तमाम तरह के वैश्विक वित्तीय सेवा व्यवसाय संचालित करती है। यह गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) सेवाएं प्रदान करती है। यह इक्विटी, वस्तुओं और विदेशी मुद्रा में वैश्विक संस्थागत व्यापार, निजी ग्राहक स्टॉकब्रोकिंग, डिपॉजिटरी सेवाएं, परिसंपत्ति प्रबंधन सेवाएं, निवेश सलाहकार सेवाएं और धन प्रबंधन कंपनियों, संस्थागत और उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तिगत ग्राहकों को सेवाएं देती है। वर्तमान में इसका यूके, सिंगापुर, यूएई, चीन, मॉरीशस और भारत में सक्रिय कारोबार है।

    लुढ़का शेयर बाजार

    हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। आज बीएसई सेंसेक्स 925 अंक या 1.52 प्रतिशत गिरकर 59,900 अंक और एनएसई निफ्टी 305 अंक या 1.59 प्रतिशत गिरकर बंद हुए। एनएसई साथ बंद हुए हैं। इसमें सबसे अधिक दबाव ऑटो, आईटी, सरकारी बैंक, फार्मा, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स पर देखने को मिला है।

    ये भी पढ़ें-

    इस Christmas Day, अपने दोस्तों को दें Financial Gifts का तोहफा

    इन कारणों से प्रभावित होता है Commodity Market, आप भी जानें खास वजह

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें