Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस Christmas Day, अपने दोस्तों को दें Financial Gifts का तोहफा

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 06:09 PM (IST)

    Christmas Day के आयोजन का गिफ्ट देना एक अहम हिस्सा है। इस दिन हम सब अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों को गिफ्ट देते हैं। इस Christmas Day को क्यों न और भी खास बनाएं और अपने मित्रों को ऐसा गिफ्ट दें जो भविष्य में उनके लिए मूल्यवान हो।

    Hero Image
    This Christmas Day, gift of financial tools to your friends

    नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। त्योहारों का सीजन हम सभी के जीवन में खुशियां लेकर आता है। घर, ऑफिस, मॉल व अन्य सभी सार्वजनिक जगहों पर खूबसूरत सजावट होती है व हर तरफ चहल पहल भी बढ़ जाती है। विभिन्न त्योहारों को हम अपने परिवार के सदस्यों व मित्रों के साथ अपने अंदाज में मनाते हैं। इस आयोजन में Christmas Day को भी उत्साह के साथ आयोजित किया जाता है। यह त्यौहार न सिर्फ घर में बल्कि हमारे ऑफिस में भी धूम-धाम से मनाया जाता है। जिसके लिए कई दिनों पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Christmas Day के आयोजन का गिफ्ट देना एक अहम हिस्सा है। इस दिन हम सब अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों को गिफ्ट देते हैं। लेकिन इस Christmas Day को क्यों न और भी खास बनाएं और अपने मित्रों को ऐसा गिफ्ट दें जो भविष्य में उनके लिए मूल्यवान हो और जिसकी वजह से आपको भविष्य में भी याद रखें। जी हां हम बात कर रहे हैं स्टॉक्स, बॉण्ड्स आदि गिफ्ट करने की। तो इस Christmas Day को अपने व अपने मित्रों के लिए बनाएं और भी खास। चलिए जानते हैं आप अपने मित्रों को क्या गिफ्ट कर सकते हैं।

    5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें-  https://bit.ly/3n7jRhX

    स्टॉक्स गिफ्ट कर दें बेहतर भविष्य का तोहफा

    आप किसी कम्पनी के Stocks को गिफ्ट कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बेहद आसान होती है। बस आप अपने Demat Account से जिस कम्पनी के स्टॉक्स गिफ्ट करने हैं उन्हें सिलेक्ट करें और अपने मित्र के Demat Account में ट्रांसफर कर दें। इसके लिए बस जरूरत है कि आपके दोस्त के पास भी Demat Account हो। अगर आप भी अपने मित्र को स्टॉक्स ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अभी खोलें अपना Demat Account

    Gold Bonds का तोहफा एक सुनहरे भविष्य के लिए

    हमारी संस्कृति में सोना गिफ्ट करने की पुरानी परम्परा रही है। ऐसे में इस Christmas Day पर आप अपने मित्रों को Sovereign Gold Bonds भी गिफ्ट कर सकते हैं। RBI के अनुसार भी गोल्ड बॉण्ड्स को गिफ्ट किया जा सकता है। यह आपके मित्रों के लिए एक शानदार गिफ्ट होगा, जिसका वो अपनी जरूरत के हिसाब से कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    Exchange Traded Fund (ETF) का तोहफा

    ETF गिफ्ट के लिहाज से एक बेहतरीन विकल्प हैं। ये Mutual Funds की तरह काम करते हैं, साथ ही इनके अच्छा रिटर्न देने की संभावना भी काफी ज्यादा होती है। ETF में कई तरह की सिक्योरिटीज में निवेश किया जाता है जिससे इनमें रिस्क काफी कम होता है। इस Christmas Day को और भी खास बनाने के लिए आप अपने मित्र को ETF गिफ्ट कर सकते हैं।

    तो अगर आप भी अपने मित्रों को इस Christmas लॉन्ग टर्म फाइनेंनशियल गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप भी इन इन्वेस्टमेंट ऐसेट्स को गिफ्ट कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही 5paisa.com पर जाएं और इस Christmas Day को और भी खास बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।

    अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX