इन कारणों से प्रभावित होता है Commodity Market, आप भी जानें खास वजह
जिस तरह हम शेयर मार्केट में विभिन्न कम्पनियों के इक्विटी शेयर्स में निवेश करते हैं उसी तरह कमोडिटी मार्केट में हम विभिन्न प्रकार की कमोडिटी या रॉ मैटेरियल में निवेश करते हैं। ये कमोडिटी कई प्रकार की हो सकती हैं जैसे कोयला गोल्ड सिल्वर कृषि उत्पाद जैसे गेहूं दाल आदि।

नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। अपने पैसों का निवेश करने के लिए अक्सर हम शेयर मार्केट की तरफ ही रुख करते हैं। यह वर्तमान समय में निवेश के सबसे शानदार विकल्पों में से एक है। इसकी खास बात यह है कि इसमें हम कम पैसों में भी निवेश कर सकते हैं। जिससे निवेश की शुरूआत करने में हमें बेहद आसानी होती है। लेकिन इसी तरह एक और जगह भी है जहां हम अपने पैसों का निवेश कर सकते हैं। हालांकि इसके बारे में लोगों को अधिक जानकारी नहीं है। शेयर मार्केट के अतिरिक्त अच्छा रिटर्न पाने के लिए एक्सपर्ट निवेशक कमोडिटी मार्केट में भी निवेश करते हैं।
5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
क्या है कमोडिटी मार्केट?
जिस तरह हम शेयर मार्केट में विभिन्न कम्पनियों के इक्विटी शेयर्स में निवेश करते हैं, उसी तरह कमोडिटी मार्केट में हम विभिन्न प्रकार की कमोडिटी या रॉ मैटेरियल में निवेश करते हैं। ये कमोडिटी कई प्रकार की हो सकती हैं, जैसे कोयला, गोल्ड, सिल्वर, कृषि उत्पाद जैसे गेहूं, दाल, कॉफी आदि। आप 5paisa.com के जरिये न सिर्फ शेयर मार्केट में बल्कि कमोडिटी मार्केट में भी निवेश कर सकते हैं। हालांकि कमोडिटी मार्केट को भी कई तरीके की चीजें प्रभावित करती हैं। आइये जानते हैं वो कौन से कारक हैं जिससे कमोडिटी मार्केट प्रभावित होता है।
मांग व आपूर्ति के कारण कमोडिटी की कीमतें होती हैं प्रभावित
अक्सर कमोडिटी की कीमतें मांग व आपूर्ति के कारण प्रभावित होती हैं। कई कारणों से किसी एक कमोडिटी की मांग बढ़ जाने पर उसकी कीमतें भी बढ़ जाती हैं। जैसे युद्ध अथवा औद्योगिक जरूरतों के बढ़ने के कारण तेल की मांग बढ़ जाना। ऐसे में तेल की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिलता है। इसी तरह आपूर्ति के बढ़ने से भी कीमतों में गिरावट आ जाती है।
मौसम का प्रभाव
कमोडिटी की कीमतों को मौसम काफी ज्यादा प्रभावित करता है, खासतौर पर एग्रीकल्चर कमोडिटी को। अभी भी अधिकतर देशों की कृषि मौसम पर निर्भर होती है। ऐसे में असामान्य मौसम के कारण कृषि के उत्पादन को काफी प्रभावित करता है। अत्यधिक वर्षा या सूखे के कारण फसलों का उत्पादन कम हो जाता है। इसके अतिरिक्त अन्य कमोडिटी पर भी मौसम का प्रभाव पड़ता है। जैसे अत्यधिक गर्मी पड़ने पर एयर कंडीशनिंग व फ्रिज के इस्तेमाल बढ़ जाते हैं। जिसके कारण बिजली के अधिक उत्पादन की आवश्यकता होती है। जिससे कोयला व अन्य कमोडिटी की मांग बढ़ जाती है।
इसके अतिरिक्त अमेरिकी डॉलर में आने वाले उतार चढ़ाव भी कमोडिटी मार्केट को प्रभावित करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कमोडिटी या अन्य चीजों का लेन-देन अमेरिकी डॉलर में होता है। ऐसे में डॉलर की कीमतों के बढ़ने या घटने का भी कमोडिटी मार्केट पर काफी प्रभाव पड़ता है। इसके अतिरिक्त किसी देश में युद्ध अथवा राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति होने से वहां से निर्यात होने वाली चीजों में बाधा आती है। जिससे उन कमोडिटी की कीमतें अतंर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ जाती हैं।
अगर आप भी कमोडिटी मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आपको भी कमोडिटी मार्केट को प्रभावित करने वाले इन सभी कारकों पर ध्यान देना चाहिये। साथ ही अगर आप कमोडिटी मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही जाएं 5paisa.com पर और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX
Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।
लेखक- सत्यम सिंह


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।