सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8th pay commission: क्या DA/DR को बेसिक सेलरी में मर्ज करने जा रही सरकार? वित्त मंत्रालय ने संसद में दिया जवाब

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 03:08 PM (IST)

    संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में 8वें वेतन आयोग पर वित्त मंत्रालय ने एक सांसद के 2 सवालों के जवाब दिए, जिसमें  वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि मौजूदा महंगाई भत्ते को मूल वेतन के साथ मर्ज करने का कोई भी प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक सवाल यह भी उठा था कि क्या सरकार DA यानी महंगाई भत्ते को बेसिक सैलरी में मर्ज करने जा रही है। इस मुद्दे पर सरकार ने लोकसभा में सफाई दी है। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन वित्त मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा महंगाई भत्ते/महंगाई राहत (DA/DR) को मूल वेतन में मिलाने का कोई प्रस्ताव वर्तमान में सरकार के पास विचाराधीन नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिविंग कॉस्ट की लागत को एडजस्ट करने और बेसिक सैलरी/पेंशन को महंगाई के कारण वास्तविक मूल्य में होने वाले नुकसान से बचाने के लिए, DA/DR की दरों को लेबर ब्यूरो द्वारा जारी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर हर 6 महीने में समय-समय पर संशोधित किया जाता है।

    वित्त मंत्री से पूछे गए 2 सवाल

    लोकसभा सांसद आनंद भदौरिया ने वित्त मंत्री से सवाल किया कि क्या सरकार ने हाल ही में 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन के लिए कोई अधिसूचना (Notification) जारी की है? अगर हां, तो उसका विवरण क्या है? इसके अलावा, यह भी पूछा गया कि क्या सरकार बढ़ती महंगाई को देखते हुए तत्काल राहत के तौर पर मौजूदा महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) को बेसिक सैलरी में मर्ज करने का विचार कर रही है?

    इन सवालों के जवाब में वित्त राज्य मंत्री ने कहा, "मौजूदा महंगाई भत्ते को मूल वेतन के साथ मर्ज करने का कोई भी प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है।"

    ये भी पढ़ें- सिगरेट समेत तंबाकू प्रोडक्ट्स होंगे महंगे, बढ़ेगा टैक्स? सरकार ने पेश किए 2 नए कानून, समझें इसके मायने

    बता दें कि आमतौर पर हर 10 साल में एक वेतन आयोग आता है जो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी के स्ट्रक्चर को बदलता है। ऐसे में 8वें पे कमीशन के गठन के बाद आने वाले समय में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, बेसिक सैलरी में डीए मर्ज नहीं होने की मांग थोड़ा मायूस करती है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें