Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों का कितना बढ़ेगा DA? बेसिक सैलरी में बदलाव के आसार

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 05:20 PM (IST)

    7th Pay Commission DA Hike अगले महीने केंद्र सरकार फिटमेंट फैक्टर में भी इजाफा कर सकती है। अभी इसको लेकर कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है। आइए जानते हैं सरकार के इस फैसले के बाद आपको कितना लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    7th pay commission: Central Goverment increase employees fitment factor

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगले महीने केंद्र सरकार फिटमेंट फैकटर को लेकर बड़ा एलान कर सकती है। रिपोर्टस के अनुसार, सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने पर विचार कर रही है। अगर सरकार ने फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोत्तरी की तो फिर बेसिक सैलरी में सीधे 8,000 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल जुलाई में केंद्र सरकार ने फिटमेंट फैक्टर में रिवीजन किया था। इसमें बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो गई है। सरकारी कर्मचारी काफी समय से फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की डिमांड कर रहे हैं।

    फिटमेंट फैक्टर में होगा रिवीजन

    अभी सरकारी कर्मचारी का फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी है। इस बार उम्मीद की जा रही है कि फिटमेंट फैक्टर में 3.68 फीसदी की बढ़त हो सकती है। इसका मतलब ये है कि कर्मचारी की बेसिक सैलरी 26 हजार रुपये हो जाएगी। मान लीजिए कि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये है तो उसमें से अलाउंस का छोड़ दिया जाए तब फिटमेंट फैक्टर जोड़ कर उसकी सैलरी 46,260 रुपये हो जाएगी।

    फिटमेंट फैक्टर में बदलाव की बढ़ रही है मांग

    सरकारी कर्मचारी फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। फिटमेंट फैक्टर के बढ़ने से उनकी बेसिक सैलरी में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। फिटमेंट फैक्टर के बढ़ने से कर्मचारी के बेसिक सैलरी के साथ कई और भत्ते भी बढ़ जाएंगे।

    अगले महीने डीए में होगी बढ़ोत्तरी

    जुलाई महीने में केंद्र सरकार कर्मचारियों को एकऔर खुश खबरी दे सकती है। सरकार कर्मचारी के महंगाई भत्ते में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर सकती है। इससे कर्मचारी को वेतन में बढ़ोत्तरी होगी। फिलहाल सरकार डीए को 45 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी करने पर विचार कर रही है।

    डीए हाइक कैसे कैलकुलेट किया जाता है

    केंद्र सरकार एक तय फॉर्मूले के आधार पर डीए और डीआर कैलकुलेट करती है। सरकार डीए को इस आधार पर कैलकुलेट करती है...

    महंगाई भत्ता प्रतिशत = ((पिछले 12 महीनों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100) -115.76)/115.76)x100

    केंद्रीय कर्मचारियों के लिए: महंगाई भत्ता प्रतिशत = ((पिछले 3 महीनों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100) -126.33)/126.33)x100