Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय से पहले भरने जा रहे हैं Home Loan, इन बातों का रखें ध्यान; बैंकों के चक्कर काटने से मिलेगा छुटकारा

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 09:07 AM (IST)

    Home Loan Repayment होम लोन चुकाने से पहले आपको कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट्स पर दिए गए होम लोन पर लोन बंद कराने फीस यानी फोरक्लोजर फीस (Foreclosure Fees) नहीं ली जा सकती है। लोन बंद कराने के बाद आपको बैंक से एनओसी जरूर लेनी चाहिए। यह इस बात का प्रमाण होता है कि बैंक का आपके ऊपर कोई भी बकाया नहीं रह गया है।

    Hero Image
    Home Loan चुकाते समय कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। होम लोन पर हर महीने लोग अपनी आय एक बड़ा हिस्सा खर्च करते हैं। इस कारण से होम लोन को जल्द से जल्द लोग बंद करना चाहते हैं। होम लोन को समाप्त करते समय लोगों को कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए, जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोन बंद कराने फीस

    आरबीआई के नियमों के अनुसार, फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट्स पर दिए गए होम लोन पर लोन बंद कराने फीस यानी फोरक्लोजर फीस (Foreclosure Fees) नहीं ली जा सकती है। अगर लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर है तो बैंक आप 4 से लेकर 5 प्रतिशत तक की फोरक्लोजर फीस लगा सकता है।

    बैंक को सूचना दें

    अगर आप लोन बंद करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके लिए जरूरी है कि आप बैंक को इसकी सूचना पहले ही दे दें। इसके लिए आप बैंक को ईमेल के जरिए या लिखित में सूचना दे सकते हैं।

    एनओसी

    लोन बंद कराने के बाद आपको बैंक से एनओसी जरूर लेनी चाहिए। यह इस बात का प्रमाण होता है कि बैंक का आपके ऊपर कोई भी बकाया नहीं रह गया है। अगर आप इस संपत्ति को बेचते हैं तो बैंक को कोई आपत्ति नहीं है।

    ये भी पढ़ें-  बिना Income Proof के भी मिल सकता है होम लोन, लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

    ओरिजनल दस्तावेज जरूर लें

    लोन पूरा होने के बाद आपको बैंक से सभी ओरिजनल दस्तावेज ले लेने चाहिए, जो कि आपने बैंक से लोन लेते समय जमा कराए थे। बैंक से ओरिजनल दस्तावेज लेते समय इस बात को पुख्ता कर लें कि आपके सभी दस्तावेज पूर हो। इसके अलावा होम लोन चुकाने के बाद आपका कोई पोस्ट डेटेड चेक बैंक में जमा है तो उसे वापस ले लेना चाहिए।