नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हर सभी का सपना होता है कि हम एक दिन अपना खुद का घर लें। कुछ लोग इस सपने को पूरा करने के लिए पूरे जीवन की कमाई लगा देते हैं। कुछ लोग एक एमवाई जोड़कर जीवन भर इंतजार करते हैं कि 1 दिन वह अपना घर खरीदेंगे। लेकिन अगर आप अभी खुद का घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट को लेकर परेशान हैं, तो यह खबर आपके सपने के घर को हकीकत बनाने में काफी मदद करेगी। जी हां, क्योंकि आज हम आपको यहां बताने वाले हैं, उन 5 बैंकों के बारे में जो आपको सबसे सस्ता लोन देती हैं।
ये हैं सस्ता होम देने वाले चुनिंदा 5 बैंक
कोटेक महेंद्रा बैंक
यह निजी बैंक न्यूनतम 6.6 प्रतिशत तो अधिकतम 7.1 प्रतिशत की दर से होम लोन दे रही है।
पंजाब नेशनल बैंक
देश के नामी सरकारी बैंकों में शुमार पीएनबी में होम लोन की न्यूनतम दर 6.5 प्रतिशत तो अधिकतम ब्याज दर 7.55 प्रतिशत है।
बैंक आफ इंडिया
यह सरकारी बैंक फिलहाल होम लोन पर न्यूनतम 6.5 प्रतिशत की दर से तो अधिकत 8.2 प्रतिशत की दर से होम लोन उपलब्ध करवा रही है।
बैंक आफ महाराष्ट्र
बैंक आफ महाराष्ट्र फिलहाल होम लोन पर न्यूनतम 6.4 प्रतिशत की दर से तो अधिकत 7.8 प्रतिशत की दर से होम लोन उपलब्ध करवा रही है।
बैंक आफ बड़ौदा
बैंक आफ बड़ौदा आपको 30 लाख तक 6.90 से 8.40 फीसद तक और 30 लाख से 75 लाख तक 6.90 से 8.40 फीसद की दर से होम लोन प्रोवाइड करवाती है। वहीं, 75 लाख के ऊपर 6.90 से 8.65 फीसद की दर से लोन उपलब्ध करवाती है।
होम लोन के लिए जरूरी कागजात
पहचान का प्रमाण: पासपोर्ट/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन
एड्रेस प्रूफ: टेलीफोन बिल/बिजली बिल/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट/पासबुक
प्रापर्टी डॉक्यूमेंट: ओरिजिनल सेल डीड, सोसाइटी से NOC, आवंटन-पजेशन लेटर आदि की एक कापी
आयु प्रमाण के लिए करें इन डॉक्यूमेंट्स का यूज
आयु प्रमाण पत्र के लिए आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, जन्म प्रमाणपत्र, 10वीं कक्षा की मार्कशीट, बैंक पासबुक और ड्राइविंग लाइसेंस का प्रयोग कर सकते हैं।
निवास प्रमाण के लिए करें इन डॉक्यूमेंट्स का यूज
निवास प्रमाण पत्र के लिए बैंक पासबुक, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल (टेलीफोन बिल, बिजली बिल, पानी बिल, गैस बिल) और एलआईसी पॉलिसी रिसिप्ट का यूज कर सकते हैं।