Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar News: डायन बताकर महिला का मुंडवाया सिर, चप्पल की माला पहना घुमाया; 1 दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी

    Updated: Fri, 09 Aug 2024 08:17 PM (IST)

    बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में एक महिला के साथ दर्दनाक घटना घटी। डायन बताकर महिला का लोगों ने पहले सिर मुंडवाया। इसके बाद उसे चप्पल की माला पहनाकर घुमाया गया। इतना ही नहीं महिला के साथ मारपीट कर गांव के बांसवारी में उसे फेंक भी दिया गया। यह घटना नौ दिन पहले की है। अब एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी हुई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, बगहा (पश्चिम चंपारण)। पश्चिम चंपारण जिले में सेमरा थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जनजाति की महिला को डायन बताकर उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही सिर मुंडवाने के बाद चप्पल और जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब वह अचेत होकर गिर गई तो मरा समझकर आरोपितों ने उसे बांसवारी में फेंक दिया। पति ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार कराने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने एक दर्जन नामजद और अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है।

    आरोपित घर से फरार हैं। बताया जाता है कि बीते एक अगस्त की रात पीड़िता घर में बच्चों के साथ सो रही थी। आरोपित उसके घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर पीड़िता को घर से बाहर निकाला। डायन बताकर मारपीट करने लगे। विरोध करने पर गालियां दीं।

    दूसरे दिन पीड़िता को साथ लेकर चले गए आरोपी

    दूसरे दिन दो अगस्त की सुबह पीड़िता को आरोपित घर से लेकर साथ चले गए। उसके साथ मारपीट भी की। उसके बाल को मुंडवाकर और गले में जूते-चप्पल व झाडू की माला पहनाकर कई गांवों में घुमाया।

    शाम में उसे बांसवारी में फेंक दिया। पति जब वापस घर लौट तो वह नहीं मिली। काफी खोजबीज के बाद देर शाम महिला बांसवारी में मिली। पहले स्थानीय स्तर पर उपचार कराया।

    फिर उसके पति ने अगले दिन अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। फिर पांच अगस्त को पुलिस को घटना की लिखित जानकारी दी। सेमरा थानाध्यक्ष संपत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं।

    यह भी पढ़ें-

    खेल-खेल में हो गया विवाद, चाची ने बुलाया और ब्लेड से काट दिया बच्चे का प्राइवेट पार्ट; मामला दर्ज

    इश्क में चली गई जान, दूसरे गांव में प्रेमिका से मिलने गया था युवक; अगले दिन कुएं में मिला शव