Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejashwi Yadav: नीतीश कुमार के लिए ये क्या बोल गए तेजस्वी? लालू यादव की उम्मीद पर फेरा पानी

    लालू यादव के छोटे पुत्र और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर जोरदार हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार दुर्गति यात्रा पर निकले हैं और उनके पास कोई विजन नहीं रह गया है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश की बैठक में डीजीपी की कोई वैल्यू नहीं रह गई है।

    By Vinod Rao Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 11 Jan 2025 01:12 PM (IST)
    Hero Image
    तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, बगहा। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खोलने की बात कही, वहीं उनके छोटे पुत्र और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर जोरदार हमला बोला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी बोले- नीतीश कुमार दुर्गति यात्रा पर निकले

    पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव वाल्मीकिनगर, बगहा और रामनगर विधानसभा के पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक करने के लिए बगहा पहुंच गए। वे चीनी मिल परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री दुर्गति यात्रा पर निकले हैं। मुख्यमंत्री के पास कोई विजन नहीं रह गया है।

    सीएम नीतीश तो डीजीपी और सीएस को पूछते भी नहीं

    बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है। मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक का पद 𝐎𝐫𝐧𝐚𝐦𝐞𝐧𝐭𝐚𝐥 (दिखावटी व आलंकारिक) रह गया है। सीएम ने 𝐂𝐒 और 𝐃𝐆𝐏 पद को सजावटी भी नहीं छोड़ा। मुख्य सचिव और 𝐃𝐆𝐏 को यात्रा और समीक्षा बैठक के दौरान अब बुलाया ही नहीं जाता। अगर बुलाया भी जाता है तो वरीयता को साइडलाइन कर एक कोने में जगह दे दी जाती है।

    रिटायर्ड 𝐈𝐀𝐒 अधिकारी 𝟗𝟎% काबिल अधिकारियों को दरकिनार कर पुलिस और सरकार चला रहे है। सरकार बेसुध है। बेलगाम अफ़सरशाही के चलते मा॰ मंत्री और विधायक तो कठपुतली लायक़ भी नहीं बचे। 𝐃𝐊 𝐓𝐚𝐱 के बिना बिहार में एक पता तक भी नहीं हिलता। 𝐃𝐊 𝐭𝐚𝐱 वसूली गैंग से बिहार त्रस्त है।

    तेजस्वी यादव दिव्यांग शिविर में शामिल हुए

    तेजस्वी यादव दिव्यांग शिविर में शामिल हुए। वहां दिव्यांग जनों से मुलाकात एवं उन्हें कृत्रिम अंगों, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर वैशाखी का वितरण किया।

    वहां से वे कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत नगर के श्याम मैरिज हाल में तीनों विधानसभा के पंचायत अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। जिसमें विधानसभा चुनाव व अगली रणनीति को लेकर विशेष टिप्स देंगे।

    तेजस्वी यादव 20 जनवरी को औरंगाबाद आएंगे

    • बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव 20 जनवरी को औरंगाबाद आएंगे।
    • यहां कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। तेजस्वी के कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा राजद के कार्यकर्ता लगे हैं।
    • औरंगाबाद परिसदन में युवा राजद के कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष राहुल यादव की उपस्थिति में की गई। प्रस्तावित यात्रा पर चर्चा हुई।
    • निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में सभी वर्ग के युवा भाग लेंगे। कहा गया कि 2025 में बिहार में राजद सरकार बनना तय है।
    • युवा राजद संगठन प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, प्रधान महासचिव अनिल टाइगर, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव, युवा प्रधान महासचिव तारिक इमाम उपस्थित रहे।

    ये भी पढ़ें

    Anant Singh: मकर संक्रांति पर अनंत सिंह करवाएंगे खेला, लोगों की लगेगी भीड़; बिहार से लेकर यूपी तक चर्चा

    Ara News: आरा में बालू माफिया में मचा हड़कंप, 11 बालू लदे ट्रैक्टर जब्त; एसपी ने निकाल दी हेकड़ी