Ara News: आरा में बालू माफिया में मचा हड़कंप, 11 बालू लदे ट्रैक्टर जब्त; एसपी ने निकाल दी हेकड़ी
Ara News आरा में बीते कुछ दिनों से बालू माफियाओं पर एसपी राज ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में 11 बालू के ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। बालू माफिया में इसे लेकर हड़कंप मच गया है। इससे पहले भी एसपी ने कई बालू माफियाओं पर शिकंजा कसा था। कुछ बालू माफियाओं के नाम पर इनाम की घोषणा भी की गई थी।
जागरण संवाददाता,आरा। Ara News: आरा में बालू माफियाओं की अब खैर नहीं। इन बालू माफियाओं की हेकड़ी निकालने के लिए एसपी राज ने कड़ा कदम उठाया है। एसपी राज के आदेश पर अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार छापामारी की जा रही है।
इस कड़ी में पुलिस प्रशासन ने अभियान चलाकर अवैध व ओवरलोडेड बालू लदे 11 ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। इसे लेकर टाउन एवं सहार थाना में अलग-अलग कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
इससे पहले कोईलवर में अवैध बालू के वाहनों को जब्त किया गया था
इससे पूर्व संदेश, चांदी व कोईलवर इलाके में भी अवैध बालू व वाहनों को जब्त किया गया था। इधर,एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस और खनन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। अभियान के दौरान टाउन थाना क्षेत्र से सात और सहार थाना क्षेत्र से चार अवैध खनन में संलिप्त ओवरलोडेड ट्रैक्टरों जब्त किया गया।
एसपी के अनुसार अवैध खनन और परिवहन के रोकथाम के लिए निरंतर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिससे अवैध बालू खनन व परिवहन करने वाले तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।
आरा के बरूही में भी चार ट्रैक्टर किया गया जब्त
सहार थाना पुलिस द्वारा बरूही से अवैध बालू खनन कर ले जाते चार ट्रैक्टर को जप्त किया गया। सूत्रों के अनुसार वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सहार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार की अगुवाई में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था।
जिसमें पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान शुक्रवार सुबह अवैध बालु खनन कर निकासी और परिचालन में लगे चार बालु लदे ट्रैक्टरों को जप्त किया गया। हालांकि इस दौरान पुलिस को देखते ही ट्रैक्टरों के चालक ट्रैक्टर छोड़ कर मौके से फरार हो गए।
जांच के बाद पुलिस ट्रैक्टर को जप्त कर थाने ले आई। जिसके बाद ट्रैक्टर जप्ती की सूचना थानाध्यक्ष द्वारा जिला खनन विभाग को दे दी गई। जहां अवैध बालू खनन व परिचालन के मामले मे एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि आरा में बालू तस्करी बड़ी समस्या बनी हुई है। लगातार प्रशासन जान जोखिम में डालकर सख्त कदम उठा रहा है लेकिन फिलहाल कंट्रोल करने की और जरूरत है। कहीं-कहीं बालू तस्करों को पकड़ने के दौरान पुलिस टीम पर हमला भी हो रहा है जिसमें कई पुलिस वालों को जान भी गंवानी पड़ती है या गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।