Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-नेपाल बॉर्डर पर ब्राउन सुगर के साथ तीन भारतीय गिरफ्तार, बाजार में 15 लाख रुपये कीमत

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 03:58 PM (IST)

    Paschimi Champaran News पश्चिमी चंपारण के त्रिवेणी में नेपाल सशस्त्र पुलिस ने नवलपरासी जिले के बिलासपुर में तीन भारतीय नागरिकों को ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार किया। उनके पास से 149 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद हुआ जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

    Hero Image
    ब्राउन सुगर के साथ तीन भारतीय नागरिक गिरफ्तार (जागरण)

    संवाद सूत्र, त्रिवेणी (पश्चिमी चंपारण)। West Champaran News: पश्चिमी चंपारण से खबर है कि सीमावर्ती नवलपरासी जिले के पालहीनंदन गांव पालिका के वार्ड नंबर तीन बिलासपुर में नेपाल सशस्त्र पुलिस ने प्रतिबंधित ड्रग्स ब्राउन सुगर के साथ उत्तरप्रदेश के तीन भारतीय नागरिकों को पकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाशी में खुलासा सशस्त्र पुलिस बल 26 नंबर गण नवलपरासी के सूचना अधिकारी यज्ञमान सऊद ने जानकारी दी कि शुक्रवार शाम को भारतीय सीमा क्षेत्र से आ रही दो बाइक को बिलासपुर में जांच के लिए रोका गया।

    गिरफ्तार किए गए लोग बाइक पर सवार उत्तरप्रदेश के महराजगंज जिला के हरि सोनार पंचायत निवासी 46 वर्षीय अमरजीत राम, रेंगहिया पंचायत के 25 वर्षीय कपिलदेव साहनी और ठूठी बारी पंचायत के मरचहवा गांव निवासी 21 वर्षीय दिलीप गौतम थे।

    पतंजलि के आटा के पैकेट में छिपाकर रखा गया था ब्राउन सुगर

    ब्राउन सुगर बरामद तलाशी के दौरान, पतंजलि के आटा के पैकेट में छिपाकर रखा गया 149 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है।

    आगे की कार्रवाई में बरामद ब्राउन सुगर और दोनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

    क्या है ब्राउन सुगर?

    ब्राउन सुगर एक प्रकार की नशीला पदार्थ है। जिसे हेरोइन भी कहा जाता है, जो अफीम से बनाई जाती है। यह एक अत्यधिक नशे की लत वाली दवा है, जो लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है। ब्राउन शुगर का सेवन करने से लोगों को आनंद और सुख की अनुभूति हो सकती है, लेकिन इसके दुष्प्रभाव बहुत गंभीर हो सकते हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Crime: बिहार में ऑनर किलिंग से सनसनी, भाई ने बहन और प्रेमी को हथौड़े से पीटकर मार डाला

    Buxar News: बक्सर पुलिस ने 24 घंटे में 18 लोगों को क्यों किया गिरफ्तार? एसपी ने लिया एक्शन

    comedy show banner
    comedy show banner