Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: बिहार में ऑनर किलिंग से सनसनी, भाई ने बहन और प्रेमी को हथौड़े से पीटकर मार डाला

    पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपनी बहन और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला। परिवार प्रेमी के आपराधिक पृष्ठभूमि और लड़की से मिलने का विरोध कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह घटना बिहार में अपराध की एक और दर्दनाक घटना है।

    By Sanjay K Upadhyay Edited By: Yogesh Sahu Updated: Fri, 11 Apr 2025 07:24 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्वी चंपारण में हथौड़े से मारकर प्रेमी युगल की हत्या।

    संवाद सहयोगी, केसरिया (पूर्वी चंपारण)। Honor Killing In Bihar पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।

    एक भाई ने अपनी बहन और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद आपा खो दिया और दोनों की निर्मम हत्या कर दी।

    दोहरे हत्याकांड से सनसनी

    गुरुवार की रात हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक आपराधिक पृष्ठभूमि का था, जबकि लड़की हाई स्कूल की छात्रा थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हथौड़ा बना हत्या का हथियार

    पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा बरामद कर लिया है। साथ ही, मृतका के भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

    लगातार विरोध के बावजूद मुलाकात

    परिजनों के अनुसार, युवक अक्सर लड़की से मिलने उसके घर आता था। परिवार वाले लड़के की आपराधिक छवि के कारण इस रिश्ते का विरोध करते थे और उसे कई बार चेतावनी भी दी गई थी।

    भाई ने उठाया खौफनाक कदम

    इसके बावजूद, युवक छुप-छुपाकर लड़की से मिलता रहा। गुरुवार की रात, जब भाई ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा, तो उसने गुस्से में आकर हथौड़े से पीट-पीटकर दोनों की जान ले ली।

    पुलिस की जांच जारी

    चकिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें

    Muzaffarpur News: 'मैं मायके जा रही हूं, तुम्हें जान से मरवा दूंगी', फिर पति की हो गई हत्या; इलाके में सनसनी

    Buxar News: बक्सर पुलिस ने 24 घंटे में 18 लोगों को क्यों किया गिरफ्तार? एसपी ने लिया एक्शन