Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: 'मैं मायके जा रही हूं, तुम्हें जान से मरवा दूंगी', फिर पति की हो गई हत्या; इलाके में सनसनी

    Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मृतक के भाई ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द ही आरोपित पकड़े जाएंगे। हर जगह छापामारी की जा रही है।

    By Sanjiv Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 11 Apr 2025 03:49 PM (IST)
    Hero Image
    धमकी देते हुए पत्नी ने कहा कि मैं नैहर जा रही हूं, तुम्हें जान से मरवा दूंगी

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदवारा इलाके में बुधवार को शिवचंद्र सहनी नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने प्राथमिकी कर ली है। इसमें मृत युवक के भाई शिवनाथ सहनी ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों को नामजद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में औराई के बेचन सहनी, राजू सहनी, दरभंगा के कलिया देवी, शिवदुलारी देवी और भगवती देवी को नामजद किया गया है। ये सभी मृत युवक के सुसराल पक्ष के लोग है। इन सभी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपित पकड़े जाएंगे।

    प्राथमिकी में शिवनाथ सहनी ने कहा कि बुधवार की शाम उनके भाई शिवचंद्र अपने घर पर थे। तभी ससुराल पक्ष के लोग वहां आए और गाली देते हुए घर से खींचकर बाहर लाए।

    पत्नी पहले ही चली गई थी मायके

    इसके बाद दरवाजे पर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। शोरगुल पर बचाने के लिए उनकी भाभो आई तो आरोपितों ने धक्का देकर गिरा दिया। आगे कहा कि उनके भाई शिवचंद्र का पूर्व में पत्नी सोनी देवी से विवाद हुआ था। इसके बाद वह मायके चली गई थी।

    पत्नी ने मायके जाते वक्त पति को दी थी धमकी

    जाने के दौरान सोनी देवी ने कहा कि मैं मायके जा रही हूं। तुम्हें जान से मरवा दूंगी। इसके बाद वह मायके चली गई। फिर पति को मरवा दी। आरोपितों पर गला दबाकर मारने का भी आरोप लगा है। विदित हो कि बुधवार को मारपीट में गंभीर रूप से घायल शिवचंद्र को एसकेएमसीएच ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।

    ये भी पढ़ें

    Darbhanga News: दरभंगा के लालबाग मोहल्ला में बवाल, प्रसाद लेने गए 3 युवकों पर तलवार से हमला, 1 की मौत

    Gaya News: गया में महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी पति फरार; इलाके में सनसनी