Land Mutation Bihar: गुमनाम आपत्तियों से अटके दाखिल-खारिज के मामले, इस जिले में बढ़ रही परेशानी
चनपटिया अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज के कार्यों में गुमनाम आपत्तियों से बाधा आ रही है। कई मामलों में आपत्ति दर्ज कराने वालों की पहचान नहीं हो पा रही है जिससे काम में देरी हो रही है। अंचलाधिकारी ने बताया कि बिना ठोस आधार के आपत्तियां दर्ज कराई जा रही हैं जिससे आवेदकों को परेशानी हो रही है। प्रशासन अब ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।

संवाद सूत्र, चनपटिया। अंचल कार्यालय में इन दिनों दाखिल-खारिज (Land Mutation Bihar) से जुड़े कार्यों में गुमनाम आपत्तियों के कारण लगातार बाधा उत्पन्न हो रही है। शुक्रवार को इस समस्या का एक बड़ा उदाहरण सामने आया जब एक ऑनलाइन वाद में आपत्ति दर्ज कराने वाले व्यक्ति की पहचान पिछले कई महीनों से नहीं हों रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बनकट पुरैना हल्का क्षेत्र में दाखिल-खारिज वाद संख्या 1462 (2025-2026) में किसी मुस्तफा मियां नामक व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराई गई है।
आवेदक शाहजहां खातून ने बताया पिछले एक महीने से उक्त व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं मिल रहा है।
इसी प्रकार, वाद संख्या 353 में राजा खान, वाद संख्या 579 में संजय कुमार, तथा वाद संख्या 643 में फिरोज आलम द्वारा भी ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं, परंतु संबंधित पक्षकारों की वास्तविक पहचान और सत्यापन में दिक्कतें आ रही हैं, जिससे मामलों के निष्पादन में विलंब हो रहा है।
दाखिल-खारिज आवेदन में दर्ज आपत्ति के सुनवाई के लिए इस संबंध में अंचलाधिकारी कमलकांत सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें बिना ठोस आधार या गुमनाम तरीके से आपत्ति दर्ज कराई गई है। इससे दाखिल-खारिज के कार्य बाधित हो रहे हैं और आवेदकों को अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे मामलों की गंभीरता से जांच की जा रही है, ताकि व्यवस्था को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया जा सके। अंचल प्रशासन अब ऐसे आपत्ति मामलों की सत्यता सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।