Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran: बीईओ को धमकी देना पड़ा भारी, प्रधान शिक्षिका और उनके शिक्षक पति को शोकॉज नोटिस जारी

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 05:39 PM (IST)

    नरकटियागंज में एक प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका और उनके पति पर सहायक शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार और बीईओ को धमकी देने का आरोप लगा है। डीपीओ ने दोनों से स्पष्टीकरण मांगा है। आरोप है कि शिक्षक से योगदान के बदले पैसे की मांग की गई और बीईओ को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। शिक्षा विभाग ने इसे कर्तव्यहीनता माना है।

    Hero Image
    बीईओ को धमकी देना पड़ा भारी, प्रधान शिक्षिका और उनके शिक्षक पति को शोकॉज नोटिस जारी

    जागरण संवाददाता, नरकटियागंज। प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उर्दू मोहम्मदपुर में योगदान करने पहुंचे सहायक शिक्षक के साथ हुए विवाद और बीईओ को धमकी देने के मामले मेंं प्रधान शिक्षिका निपु कुमारी और उनके शिक्षक पति राजीव वर्मा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीपीओ (स्थापना) कुमार अनुभव ने दोनों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है। मामला उस समय सामने आया जब सहायक शिक्षक मो. रिजवान का ई-शिक्षाकोष के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय कुरमी टोला में म्युचुअल स्थानांतरण हुआ था, लेकिन वहां नवीन कुमार चौरसिया ने योगदान नहीं किया।

    इस स्थिति में विभागीय निर्देशानुसार रिजवान को उनके मूल विद्यालय मोहम्मदपुर उर्दू में योगदान करना था, लेकिन 30 अगस्त को योगदान के लिए पहुंचे रिजवान को विद्यालय की प्रधान शिक्षिका निपु कुमारी और उनके पति राजीव वर्मा ने न केवल गाली-गलौज कर विद्यालय से बाहर भगा दिया, बल्कि जूता से मारने की धमकी भी दी।

    मांगे गए जवाब में यह भी कहा गया है कि शिक्षक रिजवान से योगदान कराने के एवज में 37 हजार रुपये की मांग की गई। इसके बाद तीन सितंबर को बीईओ स्वयं रिजवान का योगदान कराने विद्यालय पहुंचे। वहां जांच के दौरान पाया गया कि प्रधान शिक्षिका निपु कुमारी एक सितंबर से बिना सूचना के गायब थीं।

    योगदान प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात जब बीईओ बीआरसी लौटे तो निपु कुमारी के पति राजीव वर्मा ने उन्हें गाली-गलौज कर धमकाया और कार्यालय से बाहर निकलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। शिक्षा विभाग का मानना है कि यह आचरण न केवल शिक्षक की गरिमा के विपरीत है बल्कि कर्तव्यहीनता को परिलक्षित करता है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Teacher News: सैलरी बहुत कम है..! BPSC के 220 प्रधान शिक्षकों ने ज्वाइन नहीं की ड्यूटी

    यह भी पढ़ें- BPSC Bharti: बिहार में शिक्षकों के 50000 से ज्यादा पदों पर निकलेगी वैकेंसी, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

    comedy show banner
    comedy show banner