Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: सैलरी बहुत कम है..! BPSC के 220 प्रधान शिक्षकों ने ज्वाइन नहीं की ड्यूटी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 02:30 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों के हजारों पद सृजित होने के बावजूद 220 पद अभी भी खाली हैं। शिक्षकों ने कम वेतन और दूर की पोस्टिंग के कारण योगदान नहीं दिया। राज्य में 9000 से अधिक पद खाली हैं जिससे स्कूलों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। BPSC के माध्यम से भर्ती हुई थी लेकिन कई शिक्षकों ने आपत्ति जताई है।

    Hero Image
    जिले में 220 प्रधान शिक्षकों नहीं दिया योगदान

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। प्राथमिक विद्यालयों में हजारों प्रधान शिक्षक नियुक्त किए जाने के बाद भी सैकड़ों पद खाली रह गए हैं, क्योंकि कई नियुक्त शिक्षकों ने कम वेतन व लंबी दूरी के कारण योगदान नहीं दिया है। जिले में 220 पद प्रधान शिक्षकों के खाली रह गए हैं। राज्य में नौ हजार से अधिक प्रधान शिक्षक के पद खाली रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से प्रधान शिक्षकों की बहाली हुई है। विभाग ने प्राथमिक स्कूलों में प्रधान शिक्षक के पद सृजित किए थे। बीपीएससी के माध्यम से जिले में 1,551 प्रधान शिक्षकों को योगदान करना था। मुजफ्फरपुर में 220 प्रधान शिक्षकों ने योगदान ही नहीं दिया।

    अधिकतर शिक्षकों का कहना है कि काफी दूर पोस्टिंग कर दी गई है। दूसरी ओर वेतन भी कम है। इससे योगदान नहीं किया गया है। प्रधान शिक्षक के नहीं होने से स्कूलों का कामकाज प्रभावित होता है। राज्यभर में 9,257 प्रधान शिक्षक के पद खाली रह गए हैं। इसमें सामान्य श्रेणी के 3,228 पद खाली है।

    वहीं, दिव्यांग 998 व स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के 680 पद हैं। प्राथमिक स्कूल के प्रधान शिक्षक की जिम्मेदारी में स्कूल का समग्र प्रबंधन, शिक्षकों व छात्रों के लिए एक सुरक्षित और सहायक वातावरण तैयार करना है।

    प्रधान शिक्षक का दायित्व:

    • स्कूल के दैनिक कार्यों का प्रबंधन और संचालन।
    • सुरक्षित और समावेशी सीखने का माहौल बनाना।
    • स्कूल के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए रणनीति बनाना और लागू करना।
    • शैक्षणिक उत्कृष्टता सुनिश्चित करना।
    • शिक्षण कर्मचारियों को प्रेरित करना और उनका मार्गदर्शन करना।
    • विद्यार्थियों की सुरक्षा व उनके कल्याण को सुनिश्चित करना।
    • माता-पिता और अभिभावकों के साथ विश्वसनीय बंधन बनाना।
    • स्कूल के कार्यक्रमों व छात्र प्रगति के बारे में अभिभावक को सूचित करना।
    • अनुशासनात्मक समस्याओं को संभालना।
    • स्कूल के अभिलेखों का रखरखाव करना।

    जिला प्रधान शिक्षक के खाली पद सामान्य श्रेणी के खाली पद
    पूर्वी चंपारण 334 136
    मुजफ्फरपुर 220 39
    शिवहर 22 12
    सीतामढ़ी 131 52
    वैशाली 131 34
    पश्चिम चंपारण 679 284

    comedy show banner