Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Bharti: बिहार में शिक्षकों के 50000 से ज्यादा पदों पर निकलेगी वैकेंसी, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

    बिहार में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग जल्द ही बिहार लोक सेवा आयोग को चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-4) के लिए अनुरोध भेजेगा। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि रोस्टर क्लियरेंस के बाद लगभग 50000 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। चौथे चरण के बाद टीआरई-5 का भी आयोजन किया जाएगा।

    By Dina Nath Sahani Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:26 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार में शिक्षकों के 50000 से ज्यादा पदों पर निकलेगी वैकेंसी, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में सरकारी विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। चौथे चरण की बिहार लोक सेवा आयोग से शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-4) की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा अगले हफ्ते शिक्षक नियुक्ति संबंधी अधियाचना भेजी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर शिक्षा विभाग तेजी से काम कर रहा है। अनुमान है कि रोस्टर क्लियरेंस के बाद 50 हजार से ज्यादा रिक्त पदों के विरुद्ध अध्यापक नियुक्ति संबंधी अधियाचना भेजी जाएगी। इस संबंध में बुधवार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रदेश जदयू कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।

    शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से अधियाचना देने के बाद आयोग शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-4) का नोटिफिकेशन जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगेगा। किस विषय में कितने शिक्षक चाहिए, इसकी अधियाचना बीपीएससी को भेजने संबंधी प्रस्ताव को तैयार किया जा रहा है।

    इसके बाद आयोग पर निर्भर करेगा कि वह कितने समय में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करे। सभी जिलों से रिक्त पदों की संख्या मंगवायी गई है। कुछ जिलों से रिक्तियां आनी बाकी है। रोस्टर क्लियरेंस की समस्या से थोड़ी देरी हो रही है।

    विद्यालयों में स्थानांतरण के बाद नये शिक्षकों का पदस्थापन हुआ है। इससे थोड़ा बदलाव हुआ है। उसे पक्का करने के बाद ही अधियाचना भेजी जाएगी। यही वजह है कि इसमें थोड़ी देरी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के बाद आयोग द्वारा टीआरई-5 का आयोजन किया जाएगा।