संवाद सहयोगी, बगहा। Bihar Jamin News प्रखंड बगहा एक की अल्पसंख्यक बस्ती कोल्हुआ चौतरवा में गैरमजरूआ जमीन पर बसे 52 लोगों को अंचल प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। शुक्रवार को अंचल कार्यालय में पहुंचे गांव के लोगों ने अपना-अपना नोटिस दिखाते हुए कहा कि हम लोग 80 से 90 साल पूर्व से इस जमीन पर आवास बनाकर रह रहे हैं। हमारे पूर्वज भी इस जमीन पर बसे हुए थे। बड़ी कठिनाई से किसी का घर ईंट जोड़कर बनता है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से नोटिस मिलने के बाद से वह लोग परेशान हैं। यह भी बताया कि फैसल अहमद, इनके भाई मोइनुद्दीन, अधिवक्ता साबिर अंसारी, आबिद अंसारी आदि के बीच में विवाद चल रहा है। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कई आवेदन दिए हैं। अब दोनों के विवाद में 52 लोगों को अंचल ने नोटिस जारी कर दिया है।
नोटिस मिलने के बाद लोग परेशान
स्थानीय लोगों ने कहा कि नोटिस मिलने के बाद से हम लोग परेशान हैं। स्थानीय असलम अली, अमजद अली, शेख मोहम्मद इस्लाम, मामूल अंसारी, शेख जियाउद्दीन, सदिक मिंया, इजहारुल हक, रेयाजुल खान, नेशार अहमद, सोहराब आलम, सिकंदर आजम, अफजल अनीश अंसारी, ओबायद अंसारी, कुदुश आलम, नशीर मियां, मोहम्मद अब्दुल्ला, सलाउद्दीन, लालाबाबू, अब्दुल रहमान आदि ने पूरे प्रकरण की जानकारी दी।
प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग
उन्होंने बताया कि गैरमजरूआ जमीन को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार नोटिस भेजा जा रहा है। पूर्व में भवन तोड़ने का प्रयास किया गया था। लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करके हुए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
नोटिस देने पर क्या बोलीं अंचलाधिकारी?
इस पूरे मामले में अंचलाधिकारी नर्मदा श्रीवास्तव ने बताया दोनों पक्षों के आवेदन के आलोक में गैरमजरूआ जमीन पर बसे हुए लोगों को कार्रवाई के लिए नोटिस भेजा गया है। उनसे उनका पक्ष मांगा गया है। पक्ष के साथ सुनवाई के बाद कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।