Udhna Raxaul Train: उधना-रक्सौल के बीच वीकली स्पेशल को मिली हरी झंडी, जननायक एक्सप्रेस पर भी आया अपडेट
गर्मी में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने उधना से रक्सौल के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन 18 मई से 27 जुलाई तक चलेगी। उधना से हर रविवार दोपहर 335 बजे रवाना होकर मंगलवार को रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में रक्सौल से हर शनिवार सुबह 530 बजे चलेगी और रविवार को उधना पहुंचेगी। यह विशेष सेवा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए शुरू की गई है।
-
गाड़ी संख्या 05560 हर रविवार को दोपहर 3:35 बजे उधना से रवाना होगी। यह गोरखपुर, बगहा, नरकटियागंज और सिकटा होते हुए मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। -
वापसी में गाड़ी संख्या 05559 हर शनिवार को सुबह 5:30 बजे रक्सौल से चलेगी। यह रविवार को दोपहर 12:35 बजे उधना पहुंचेगी।
जननायक एक्सप्रेस के चारों आईसीएफ बोगी को एलएचबी बोगी में बदला
जननायक एक्सप्रेस के चारों आईसीएफ बोगी को एलएचबी बोगी में बदलने से अमृतसर के बीच चलने वाली जननायक एक्सप्रेस के चारों आईसीएफ बोगी को एलएचबी बोगी में बदल दिया गया है।
ट्रेन संख्या 15211 व 15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस के पहले दो बोगी पहले ही एलएचबी में बदले जा चुके थे।
अब तीसरे रैक को 16 मई 2025 से और चौथे बोगी को 18 मई 2025 से एलएचबी बोगी में चलाया जा रहा है। एलएचबी कोच स्टेनलेस स्टील से बने हुए हैं। ये हल्के, मजबूत और तेज गति के लिए उपयुक्त हैं।
इनमें बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन है। कोच में आधुनिक सीबीसी कपलिंग लगी है। जिससे संरक्षा बढ़ती है। एंटी क्लाइम्बिंग तकनीक दुर्घटना के समय कोचों को एक-दूसरे पर चढ़ने से रोकती है।
ये भी पढ़ें- Vaishali Express: सुपौल से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई वैशाली एक्सप्रेस, जानिए टाइमिंग और शेड्यूल
ये भी पढ़ें- Dhanbad Mumbai Train: धनबाद-लोकमान्य तिलक मुंबई स्पेशल के जून तक के सभी फेरे रद, टिकट बुकिंग बंद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।