Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad Mumbai Train: धनबाद-लोकमान्य तिलक मुंबई स्पेशल के जून तक के सभी फेरे रद, टिकट बुकिंग बंद

    Updated: Tue, 20 May 2025 01:44 PM (IST)

    धनबाद-लोकमान्य तिलक मुंबई स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में एक दिन ही चलेगी शनिवार वाली सेवा रद कर दी गई है। रेलवे ने 24 मई से टिकट बुकिंग भी बंद कर दी है जिससे यात्रियों को परेशानी होगी। पहले चंडीगढ़ जाने वाली एक ट्रेन भी रद की जा चुकी है। अब मुंबई जाने के लिए धनबाद के यात्रियों को कम विकल्प मिलेंगे।

    Hero Image
    धनबाद-लोकमान्य तिलक मुंबई स्पेशल के जून तक के सभी फेरे रद

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से लोकमान्य तिलक मुंबई के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में एक दिन ही चलेगी। दूसरी ट्रेन के जून तक के सभी फेरे रद कर दिये गये। धनबाद से मंगलवार और लोकमान्य तिलक से गुरुवार को चलने वाली ट्रेन का परिचालन निर्धारित तिथि तक जारी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद से शनिवार व लोकमान्य तिलक से रविवार को चलने वाली ट्रेन के पहिए थम जाएंगे। सोमवार को पूर्व मध्य रेल ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया। इससे पहले धनबाद से 17 तथा लोकमान्य तिलक मुंबई से 18 मई को चलने वाली ट्रेन भी रद हो चुकी है।

    • 03327 धनबाद-लोकमान्य तिलक मुंबई स्पेशल 24 मई से 28 जून तक रद
    • 03328 लोकमान्य तिलक मुंबई-धनबाद स्पेशल 25 मई से 29 जून तक रद

    रेलवे ने बंद की धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल में टिकटों की बुकिंग

    रेलवे ने धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन में 24 मई से टिकटों की बुकिंग भी बंद कर दी है। वापसी में लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल में बुकिंग चालू है। मंगलवार से टिकटों की बुकिंग बंद होने की संभावना है।

    मुंबई जाने की राह फिर हुई मुश्किल, चंडीगढ़ की एक ट्रेन भी हो चुकी बंद

    धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल सप्ताह में दो दिन चलने से धनबाद, बोकारो से सिंगरौली तक के यात्रियों को मुंबई पहुंचने का बेहतर विकल्प मिला था। एक फेर रद होने से मुंबई की राह फिर मुश्किल होगी।

    इससे पहले, धनबाद-चंडीगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेन का भी एक फेरा रद किया जा चुका है। चंडीगढ़ के लिए एसी स्पेशल के बदले अब केवल गरीब रथ स्पेशल चल रही है।

    धनबाद -झाड़ग्राम मेमू के पहिए थमे, 25 तक रद

    धनबाद से झाड़ग्राम के बीच चलने वाली मेमू के पहिए सोमवार से थम गए। रेलवे ने पहले 19 एवं 22 मई को इस ट्रेन के रद्द होने की सूचना जारी की थी। अब 19 से 25 मई तक इस ट्रेन को रद कर दिया गया है।

    आद्रा रेल मंडल में होने वाले विकास कार्यों के कारण ट्रेन नहीं चलेगी। आसनसोल-आद्रा और आसनसोल-पुरुलिया मेमू भी 25 मई तक रद रहेगी।

    आज चलने वाली धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल डायवर्ट

    20 मई को चलने वाली 03309 धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल अपना निर्धारित मार्ग के बदले पानीपत, जींद, नरवाना और कुरुक्षेत्र होकर चलेगी। दिल्ली मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक के मद्देनजर मार्ग परिवर्तन होगा।

    ये भी पढ़ें- Patliputra Express: अब अलग लुक में नजर आएगी आपकी पसंदीदा ट्रेन, 1 स्लीपर कम कर 8 AC कोच बढ़ेंगे

    ये भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुनने पर स्लीपर के टिकट पर सेकेंड AC में कर सकेंगे सफर