Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaishali Express: सुपौल से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई वैशाली एक्सप्रेस, जानिए टाइमिंग और शेड्यूल

    Updated: Tue, 20 May 2025 04:13 PM (IST)

    सुपौल के ललितग्राम रेलवे स्टेशन से वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ जो कोसी क्षेत्र के लोगों के लिए ऐतिहासिक है। यह ट्रेन ललितग्राम से नई दिल्ली तक सीधी सेवा प्रदान करेगी। आम यात्रियों के लिए सामान्य कोच और दिव्यांग कोच उपलब्ध हैं। यात्रियों में उत्साह है क्योंकि अब दिल्ली की यात्रा कम खर्च में संभव हो गई है। युवा कांग्रेस नेता ने ड्राइवर और गार्ड को सम्मानित किया।

    Hero Image
    सुपौल से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई वैशाली एक्सप्रेस (जागरण)

    जागरण संवाददाता, सुपौल। कोसी क्षेत्र के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा जब मंगलवार को ललितग्राम रेलवे स्टेशन से पहली बार वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन शुरू हुआ। यह ट्रेन अब सीधे ललितग्राम से नई दिल्ली तक की यात्रा करेगी, जिससे इस इलाके के हजारों यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में काफी राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • रेल मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 05515 के रूप में यह गाड़ी ललितग्राम से सहरसा पहुंचेगी और वहां से इसका नंबर बदलकर 12553 हो जाएगा, जो नई दिल्ली के लिए रवाना होगी।
    • वहीं वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से सहरसा तक 12554 नंबर के साथ चलेगी और सहरसा से ललित ग्राम तक 05516 के रूप में पहुंचेगी।

    इस ट्रेन के विशेष तौर पर आम यात्रियों के लिए चार सामान्य कोच आगे और एक दिव्यांग कोच पीछे लगाया गया है। इसके साथ ही स्लीपर और अन्य श्रेणी की बोगियां भी उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे सभी वर्गों के यात्री लाभ उठा सकें। सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड पर स्थित गढ़ बरुआरी रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन रुकेगी।

    यात्रियों में उत्साह और खुशी

    ट्रेन में सफर कर रहे सदर प्रखंड के कर्णपुर निवासी भगवानजी पाठक ने बताया इस ट्रेन से अब कम पैसे में दिल्ली और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों तक पहुंचना आसान हो गया है।

    मुजफ्फरपुर जाने में 300 रुपये खर्च कर रोडवेज से जाना पड़ता था और समय भी अधिक लगता था। अब यह ट्रेन 125 रुपये में सीधे पहुंचा रही है।

    पिंटू दत्त जो उत्तर प्रदेश के इटावा जा रहे थे, इन्होंने कहा, पहले लोग कहते थे दिल्ली बहुत दूर है, लेकिन अब रेलवे ने यह दूरी मिटा दी है। यह आम जनता के लिए बहुत ही सुविधाजनक है। साधारण टिकट लेकर भी जनरल डिब्बे में सफर करना आसान हो गया है।

    युवा कांग्रेस नेता ने किया स्वागत

    इस अवसर पर युवा कांग्रेस के नेता लक्ष्मण झा ने गढ़ बरुआरी रेलवे स्टेशन पर वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को शाल, पाग और मिठाई देकर सम्मानित किया। उन्होंने यात्रियों के बीच मिठाइयां भी बांटी और इस नई शुरुआत का जश्न मनाया।

    ये भी पढ़ें- Dhanbad Mumbai Train: धनबाद-लोकमान्य तिलक मुंबई स्पेशल के जून तक के सभी फेरे रद, टिकट बुकिंग बंद

    ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, दिल्ली-दरभंगा समेत 4 रूटों पर चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, चेक करें शेड्यूल