Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, दिल्ली-दरभंगा समेत 4 रूटों पर चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, चेक करें शेड्यूल

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 19 May 2025 06:52 PM (IST)

    गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें मुजफ्फरपुर से आनंद विहार दिल्ली से दरभंगा नई दिल्ली से सहरसा और उधना से गया के बीच चलेंगी। यात्रियों को इन विशेष ट्रेनों से यात्रा करने में आसानी होगी।

    Hero Image
    गर्मी में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाईं चार समर स्पेशल ट्रेनें

    संवाद सूत्र, नयागांव (सारण)। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें मुजफ्फरपुर से आनंद विहार, दिल्ली से दरभंगा, नई दिल्ली से सहरसा और उधना से गया के बीच चलाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (05219/05220):

    • यह ट्रेन 24 मई से 19 जुलाई तक हर शनिवार मुजफ्फरपुर से 13:30 बजे रवाना होकर हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू और प्रयागराज होते हुए अगले दिन 10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
    • वापसी में 25 मई से 20 जुलाई तक हर रविवार आनंद विहार से 12 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09:45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

    दिल्ली-दरभंगा स्पेशल (04072/04071):

    • दिल्ली से दरभंगा के बीच यह ट्रेन 19 मई से 10 जुलाई तक हर सोमवार और गुरुवार को 11 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
    • वापसी में 20 मई से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार दरभंगा से 15:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 18:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

    नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल (04058/04057):

    • नई दिल्ली से सहरसा के लिए यह ट्रेन 20 मई से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को 19:30 बजे चलेगी और अगले दिन 19:50 बजे सहरसा पहुंचेगी।
    • वापसी में 21 मई से 12 जुलाई तक हर बुधवार और शनिवार को 21:40 बजे सहरसा से रवाना होकर अगले दिन 23:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    उधना-गया स्पेशल (09039/09040):

    • उधना से गया के लिए यह ट्रेन 23 मई से 27 जून तक हर शुक्रवार को 22:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03:15 बजे गया पहुंचेगी।
    • वापसी में 25 मई से 29 जून 2025 तक हर रविवार गया से 07:10 बजे रवाना होकर अगले दिन 14:00 बजे उधना पहुंचेगी।

    नोट- यात्री अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन विशेष ट्रेनों का लाभ उठा सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Patliputra Express: अब अलग लुक में नजर आएगी आपकी पसंदीदा ट्रेन, 1 स्लीपर कम कर 8 AC कोच बढ़ेंगे

    ये भी पढ़ें- धनबाद से वैष्णो देवी जाने की हो गई व्यवस्था! इस ट्रेन में लग रहा मात्र 800 रुपये किराया; फटाफट कर लें बुकिंग