Bettiah News: पत्नी से मिलने ससुराल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, 4 महीने पहले हुई थी शादी
बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बिट्टू कुमार नामक युवक की मौत हो गई। पूर्वी चंपारण के सुगौली निवासी बिट्टू रक्षाबंधन पर अपनी पत्नी से मिलने ससुराल जा रहा था। रास्ते में अमवामन के पास यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

जागरण संवाददाता, बेतिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के अमवामन के समीप रविवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया वार्ड आठ निवासी बृज बिहारी साह के पुत्र बिट्टू कुमार (25) के रूप में की गई है।
मझौलिया पुलिस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दी। बिट्टू मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
मृतक के चाचा आनंद कुमार ने बताया कि बिट्टू की शादी इसी साल 18 जून को मझौलिया थाना क्षेत्र के गुरचुरवा गांव निवासी अमेरिका साह की पुत्री ज्ञानती देवी से हुई थी। रक्षाबंधन के अवसर पर उसकी पत्नी ज्ञानती देवी अपने मायके आई थी।
रविवार की रात करीब आठ बजे बिट्टू अपनी पत्नी से मिलने के लिए बाइक लेकर घर से निकला था। कुछ देर के बाद ग्रामीणों ने फोन से सूचना दिया कि अमवामन से एक सौ मीटर पहले अज्ञात वाहन ने बिट्टू को ठोकर मार दिया है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सूचना पर वे लोग रात करीब नौ बजे मौके पर पहुंचे तो पता चला की उसकी मौत हो गई है। पुलिस शव लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल गई है। स्वजन अस्पताल पहुंचे तो वहां पर शव रखा हुआ था।
दारोगा विकास कुमार ने बताया कि दुर्घटना में बिट्टू का सर फट गया था। सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौप दिया गया है। ठोकर मारने वाले वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
स्वजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बिट्टू की मौत के बाद उसके घर फुलवरिया व ससुराल गुरचुरवा गांव में मातम पसरा है।
पति के मौत की सूचना मिलते ही ज्ञानती बेहोश हो गई। मृतक के पिता बृजबिहारी साह, मां कलावती देवी, छोटी बहन निभा कुमारी, मीरा कुमारी व छोटे भाई सूरज कुमार का रो रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- मॉडल लुक में नजर आएगा बेतिया का रेलवे स्टेशन, 54 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प
यह भी पढ़ें- Betiah News: आइटीआइ कालेज में 80 फीसद से कम उपस्थिति वाले अभ्यर्थी को परीक्षा फार्म भरने से रोका, किया हंगामा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।