Betiah News: आइटीआइ कालेज में 80 फीसद से कम उपस्थिति वाले अभ्यर्थी को परीक्षा फार्म भरने से रोका, किया हंगामा
बेतिया के गवर्नमेंट आइटीआइ कालेज में परीक्षा फार्म भरने से वंचित छात्रों ने हंगामा किया। छात्रों ने 80 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता और उगाही के आरोप लगाए। प्राचार्य ने बताया कि 288 छात्रों का फार्म भरा गया है लेकिन अभी भी 204 छात्र वंचित हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया।

संवाद सहयोगी जागरण, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। Betiah News: नगर के चेकपोस्ट स्थित गवर्नमेंट आइटीआइ कालेज में परीक्षा फार्म भरने से वंचित दर्जनों विद्यार्थियों बुधवार को कालेज और कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया। सुबह से ही दर्जनों की संख्या में छात्रों का जमावड़ा कालेज के गेट पर लगना शुरू हो गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य के पहुंचने के बाद छात्रों का आक्रोश बढ़ गया। इसके बाद कालेज प्रशासन ने गेट को बंद कर दिया। प्राचार्य ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। प्राचार्य की तरफ से हंगामे को लेकर 112 को सूचना दी गई। उसके बाद पुलिस पहुंची।
पुलिस भी छात्रों को समझा कर वापस लौट गई। वहीं हंगामा कर रहे छात्र राहुल राज, अमित कुमार, राज कुमार, आदि ने बताया कि हम सभी को जनवरी में बताया गया था कि परीक्षा फार्म भरने के लिए 80 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है। लेकिन पिछली बार तक कालेज में नियमित नहीं आने वाले छात्रों का भी फार्म भर दिया जाता था। लेकिन इस बार फार्म नहीं भरा जा रहा है।
छात्रों ने आरोप लगाया कि कालेज के कुछ इंस्ट्रक्टर द्वारा कुछ छात्रों से उगाही करके फार्म भरवाया गया है। जबकि छात्रों का कहना था कि छोटी सी पर्ची में हाजिरी बनवाया जाता था। ऐसे में अगर 80 फीसदी से कम वाले का फार्म नहीं भरना है तो फिर बायोमीट्रिक अटेंडेंस के आधार पर फार्म को भरवाया जाए। इससे तो 10 फ़ीसदी बच्चे भी फार्म नहीं भर पाएंगे।
इधर हंगामा करते-करते कुछ छात्र गेट पर ही रोने लगे। छात्रों का कहना था कि वह गांव से यहां पढ़ाई करने आते हैं। परिवार काफी गरीब है। प्राचार्य अजीत कुमार चौधरी ने बताया कि 80 फ़ीसदी से छात्रों की कम उपस्थित होने पर आनलाइन जांच में विभाग द्वारा उन पर कार्रवाई की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि पहले 60 छात्र ही 80 फीसदी से ज्यादा उपस्थिति में आ रहे थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने एच वन और एच टू को जोड़कर फार्मूला लगाया। जिससे कि फिलहाल अब तक 288 छात्रों का फार्म भरा जा चुका है। लेकिन अभी भी 204 छात्र फॉर्म नहीं भर पाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।