मॉडल लुक में नजर आएगा बेतिया का रेलवे स्टेशन, 54 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प
अमृत भारत योजना के तहत बेतिया रेलवे स्टेशन को 54 करोड़ रुपये की लागत से विकसित करने का काम शुरू हो गया है। स्टेशन को बेतिया राज की विरासत के रूप में विकसित किया जाएगा जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। शहर के विकास और जाम की समस्या को दूर करने के लिए ओवरब्रिज बनाने की भी घोषणा की गई।

संवाद सूत्र, बेतिया। बेतिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना अंतर्गत विकसित करने का काम शुरू हो गया है। शुक्रवार को इसका भूमि पूजन किया गया। कुल 54 करोड़ की लागत से स्टेशन को विकसित किया जाएगा। जिससे बेतिया रेलवे स्टेशन मॉडल लुक में नजर आएगा। इसकी जानकारी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने दी।
यह रेलवे स्टेशन बेतिया राज की विरासत राज कचहरी भवन की तरह देखने को मिलेगा। वहीं सर्कुलेटिंग एरिया में दो मंजिला भवन बनाया जाएगा। सांसद ने बताया कि 1934 में आए भूकंप में बेतिया राज भवन का ध्वस्त हो गया था। वर्तमान पीढ़ी को यह पता नहीं है कि बेतिया राज का भवन किस तरह का था। रेलवे स्टेशन के जरिए उस विरासत को बरकरार रखा जाएगा।
इृसके लिए सरकार ने अमृत भारत योजना अंतर्गत 54 करोड़ की राशि भवन निर्माण के लिए दिया है। भवन की विशेषता के कारण पर्यटकों का भी जमावड़ा लगेगा। इसके पहले बेतिया रेलवे स्टेशन परिसर में सांसद डॉ. संजय जायसवाल, पशुपालन मंत्री सह विधायक रेणु देवी तथा समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय श्रीवातस्व ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन एवं योजना का शिलान्यास किया।
वहीं डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने सांसद को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना पहले 18 करोड़ की थी, जो कि 1 स्टेशन के विकास के लिए कम थी। इसको देखते हुए सांसद ने काफी प्रयास किया और इसका परिणाम है कि स्टेशन के निर्माण के लिए 54 करोड़ रुपये की राशि मिली है।
वहीं मंत्री रेणु देवी ने भी सांसद को धन्यवाद देते हुए परियोजना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बेतिया वासियों के लिए कई बड़ी ट्रेनें मिली है। लेकिन, छोटे स्टेशन के यात्रियों को भी ट्रेन की सुविधा मिलनी चाहिए। मुख्य रूप से उन्होंने बेतिया-मझौलिया रेलखंड स्थित परसा हाल्ट पर रुकने वाली ट्रेन की मांग की।
मौके पर नौतन विधायक नारायण साह, चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, सीनियर डीईएन संजय यादव, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, सलाहकार समिति के सदस्य मनोज सिंह सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे।
नगर निगम के विकास का भी उठा मुद्दा
सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि मोतिहारी के तर्ज पर बेतिया शहर भी विकसित होना चाहिए। इसके लिए नगर निगम को भी बड़ा बजट तैयार करना होगा। ताकि, शहर में सिवरेज सिस्टम से लेकर जाम की समस्या समाप्त हो सके। मौके पर नगर निगम की उप महापौर गायत्री देवी को दिशा-निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि शहर का विकास करना हैं, तो मोतिहारी की तरह बजट तैयार करें। राशि आवंटित कराने का काम हम करेंगे। उन्होंने जाम की समस्या को दूर करने के लिए सड़कों की चौड़ीकरण, दो महत्वपूर्ण जगहों पर ओवरब्रिज, बरसात के समय जल-जमाव की समस्या को खत्म करने के लिए अंडरग्राउंड सिवरेज सिस्टम बनवाने की बात कही।
स्टेशन चौक से बानूछापर तक बनेगा ओवरब्रिज
सांसद ने कहा बानूछापर-स्टेशन चौक, रेलवे गुमटी पर जाम से अक्सर परेशान रहते हैं। ऐसे में उन्होंने घोषणा किया कि जल्द बानूछापर, रेलवे गुमटी और स्टेशन चौक पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा, इसके लिए वे प्रयासरत हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।