Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: डोली उठने से पहले दरवाजे पर पहुंची भाई और चाचा की अर्थी, मच गई चीख-पुकार

    बिहार के वेस्ट चंपारण में एक दुखद घटना घटित हुई है। एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब दरवाजे पर बरात पहुंचने से पहले उसके चाचा और भाई का शव घर पहुंचा। दोनों की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह दोनों बरात का स्वागत करने चमैनिया चौक पर पहुंचे थे। वहीं एक अनियंत्रित बाइक सवार ने उन दोनों को टक्कर मार दी।

    By Madhusudan Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 24 Mar 2025 06:49 PM (IST)
    Hero Image
    घर पर मृतक के रोते-बिलखते परिजन। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, योगापट्टी। एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब दरवाजे पर बरात पहुंचने वाली थी, शहनाई की धुन बज रही थी, पूरा परिवार जश्न के माहौल में था।

    बरात के स्वागत के लिए पिपरा कचहरी टोला गांव निवासी शिवजी प्रसाद और उनका पूरा परिवार लगा हुआ था। ठीक उसी समय रविवार की देर रात करीब आठ बजे गौनाहा क्षेत्र के बेलवा बहुअरी गांव से बरात योगापट्टी के चमैनिया चौक पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनियंत्रित बाइक ने मारी टक्कर

    बरात पहुंचने की खबर पर लड़की के चाचा और चचेरे भाई बाइक पर सवार होकर चमैनिया चौक पर पहुंचे और अभी बाइक सड़क किनारे रोककर खड़ी ही कर रहे थे कि योगापट्टी की ओर से आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक ने उत्सव को मातम में बदल दिया।

    मृत शिक्षक जयप्रकाश प्रसाद और मृत शिवजी प्रसाद। (फाइल फोटो)

    अनियंत्रित बाइक ने सड़क किनारे खड़ी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद जहां शहनाई की खुशियां मातम में बदल गई। एक तरफ सभी लोग बारात के सजकर दरवाजे पर आना का इंतजार कर रहे थे।

    वहीं, इस घटना के बाद सारी खुशी मातम में बदल गई। घटना की सूचना दुल्हन बनी स्व. हरिनारायण प्रसाद की पुत्री अंजू कुमारी को मिली तो पिता तुल्य चाचा शिवजी प्रसाद और भाई जयप्रकाश के खोने के गम में चीत्कार मारते हुए रोने लगी।

    उसकी डोली उठने के पहले ही दरवाजे पर चाचा शिवजी प्रसाद और चचेरे भाई शिक्षक जयप्रकाश प्रसाद की मौत की खबर ने दिल दहला दिया।

    रामनगर में शिक्षक थे मृतक जयप्रकाश प्रसाद

    मृत शिवजी प्रसाद के दो बेटे और दो लड़कियां हैं, सभी की शादी हो चुकी है। वहीं, मृत जयप्रकाश प्रसाद रामनगर में शिक्षक थे। मृत जयप्रकाश प्रसाद की शादी 2019 में हुई थी। जिसके दो मासूम बच्चे हैं।

    घटना के बाद दोनों घरों में मातम छा गया। मृत दोनों व्यक्तियों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से पूरे गांव में खुशियां मातम और चीत्कार में बदल गई। 

    स्कूटी की ठोकर से बाइक सवार की मौत

    वहीं, दूसरी ओर बेतिया के सहोदरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर वार्ड 03 निवासी स्व. रघुनाथ महतो के पुत्र चिंतामणि कुमार (22) की मौत स्कूटी की ठोकर लगने से हो गई है।

    घटना की सूचना पर सहोदरा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पहुंचाया। पोस्टमार्टम रूम के बाहर मौजूद मृतक के पड़ोसी चाचा लालबाबू यादव ने बताया कि घटना रविवार की सुबह 10 बजे की है।

    उन्होंने बताया कि चिंतामणि बाइक से लक्ष्मीपुर गया था। वापस राशन लेकर घर लौट रहा था। इस बीच घर से चार किलोमीटर दूर जमुनिया के समीप उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर तेज रफ्तार में आ रही स्कूटी ने ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

    स्थानीय लोगों की मदद से नरकटियागंज अस्पताल लाया गया। जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। उसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए गोरखपुर ले गए, जहां स्थिति और भी गंभीर हो गई।

    परिजन लखनऊ अस्पताल ले जाने की तैयारी में थे। इस बीच सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चिंतामणि चार बहन में एकलौता भाई था। उसकी मां घर में अकेली रहती है। घटना को लेकर परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।

    यह भी पढ़ें- 

    Begusarai News: बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो; 4 बारातियों की मौत

    West Champaran News: बगहा में सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली में पीछे से टकराई टेंपो, 4 लोगों की हुई मौत