West Champaran News: बगहा में सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली में पीछे से टकराई टेंपो, 4 लोगों की हुई मौत
पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। हरनाटांड़ से आ रही एक टेंपो ने सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी जिससे टेंपो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग और टेंपो चालक शामिल हैं। एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जागरण संवाददाता, बगहा। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी कंपार्ट के पास शुक्रवार की देर शाम 7.30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।
हरनाटांड़ की तरफ से आ रही एक टेंपो ने सड़क के किनारे खड़ी ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे टेंपो में सवार चार लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग
दुर्घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। मरने वालों में एक ही परिवार के तीन लोग और टेंपो चालक शामिल है।
भेड़िहारी निवासी 38 वर्षीय राकेश कुशवाहा अपने परिवार के साथ शुक्रवार को हरनाटांड़ से इलाज के बाद लौट रहे थे।
टेंपो चालक अमीन महतो निवासी थारू टोला थाना नौरंगिया जैसे ही भेड़िहारी कंपार्ट के नजदीक पहुंचा। तभी सामने खड़ी ट्रॉली में अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। जिससे टेंपो में बैठे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही पीटीसी दिलीप कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को उपचार के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर पहुंचाया। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।
बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
वहीं, दूसरी ओर कालीबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत छावनी में विद्युत तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाले अरुण सिंह के रूप में हुई है।
घटना शुक्रवार की है। कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत बिजली की चपेट में आने से हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना के संदर्भ में बता दें कि छावनी स्थित एक निजी ट्रैवल एजेंसी में पेंट करने के दौरान अरुण सिंह विद्युत तार की चपेट में आ गया।
आसपास मौजूद लोगों ने इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां अस्पताल चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
गोखुला में ट्रेन से गिरकर वृद्ध महिला यात्री की मौत
वहीं, एक और घटना में नरकटियागंज- रक्सौल रेलखंड में गोखुला स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है। मृत महिला की पहचान शिकारपुर थाने के सिसई वार्ड संख्या 6 निवासी श्रीमती देवी (70) पति जगन दास के रूप में हुई है।
घटना गुरुवार की रात करीब 8 बजे की है। बताया जाता है कि महिला गोखुला स्टेशन के पास किसी ट्रेन से गिरी पड़ी थी, जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस की 112 मोबाइल टीम को दी।
उसके बाद उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, कुछ ही देर में महिला की मौत हो गई। फिर पुलिस ने स्थानीय चौकीदार की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा।
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला के किसी ट्रेन से गिरकर जख्मी होने और उसके बाद मौत का मामला प्रतीत हो रहा है। महिला की पहचान हो चुकी है। मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।