Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: हाईवे पर गाड़ी चलाना हुआ महंगा, अब भरना होगा ज्यादा टोल; एक क्लिक में जानिए नए रेट

    लौरिया टोल प्लाजा पर 1 अप्रैल से टैक्स दरों में बढ़ोतरी की गई है। कारों का वापसी टैक्स 15 से बढ़ाकर 20 रुपये किया गया जबकि हल्के वाहनों का टैक्स 55 रुपये रखा गया लेकिन वापसी में 30 रुपये कर दिया गया। बस और ट्रक का टैक्स 115 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये कर दिया गया। ओवर साइज वाहनों का टैक्स भी बढ़ाया गया है।

    By Anil Kumar Thakur Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 02 Apr 2025 04:53 PM (IST)
    Hero Image
    हाईवे पर गाड़ी चलाना हुआ महंगा, अब भरना होगा ज्यादा टोल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, लौरिया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधीन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने लौरिया टोल प्लाजा एनएच-727 पर टैक्स में बढ़ोतरी की है। अब नए दर से वाहनों को टैक्स देना पड़ रहा है। यह नया टैक्स एक अप्रैल से लागू हो गया है। लौरिया बगहा मार्ग में स्थित विशुनपुरवा में टोल टैक्स है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोल टैक्स के मैनेजर देवेंद्र सिंह ने बताया कि मंत्रालय ने कुछ वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों पर 5 से 10 रुपये की बढ़ोतरी की है। जिसमें टैक्स के रूप में पहले कार से 35 रुपये टैक्स लिया जाता था, जिसे पूर्ववत बरकरार रखा गया है।

    वहीं, वापसी में जहां उन्हें 15 रुपये का टैक्स देना पड़ता था, उसे अब बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह से हल्के वाहनों पिकअप, 407 और छोटी गाड़ियों का पहले की ही तरह 55 रुपये है, लेकिन वापसी में 25 से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है।

    बस और ट्रक का टोल टैक्स

    बस और ट्रक को पहले 115 रुपये टैक्स देना पड़ता था, अब उसमें पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब उन्हें बढ़े हुए टैक्स में 120 रुपये देना पड़ रहा है। वापसी में कोई बदलाव नहीं हुआ है, पूर्व की भांति अभी भी 60 रुपये ही टैक्स है। दस चक्के वाली गाड़ियों में भी 5 रुपये बढ़ोतरी कर 130 रुपये किया गया है, तो वापसी में टैक्स 65 रुपये ही है।

    ओवर साइज गाड़ियों का टोल टैक्स

    इसी तरह से 12 से 22 चक्कों वाली गाड़ियों को पहले 180 रुपये का टैक्स देना पड़ता था। अब 10 रुपये बढ़ाकर इसे 190 रुपये कर दिया गया है। वापसी में भी बढ़ोतरी कर 90 से 95 रुपये हो गया है।

    इसके अलावा, ओएसबी अर्थात ओवर साइज गाड़ियों का टैक्स पहले 220 था, उसे बढ़ाकर 230 कर दिया गया है और वापसी में 110 से बढ़कर 115 हो गया है।

    इन लोगों को भी लगा झटका

    • टोल टैक्स के अंतर्गत 20 किलोमीटर की दूरी के बीच रहने वाले वाहन मालिकों को भी मंत्रालय ने जोर का झटका धीरे से देते हुए उनकी भी जेबे खाली करने में कोई कोताही नहीं बरती है।
    • पहले उन्हें मासिक पास के रूप में 340 रुपये वहन करना पड़ते थे, अब इसे बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया गया है। इस बार टोल टैक्स के रूप में पांच से 10 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

    ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में 120 करोड़ की लागत से बनेगी नई सड़क, दरभंगा NH से मिलेगी डायरेक्ट कनेक्टिविटी

    ये भी पढ़ें- कार से सफर करना हो गया महंगा, NHAI ने चार से पांच फीसदी तक टोल टैक्‍स की दरें बढ़ाईं