Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार से सफर करना हो गया महंगा, NHAI ने चार से पांच फीसदी तक टोल टैक्‍स की दरें बढ़ाईं

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 04:00 PM (IST)

    Toll tax hike भारत में सड़कों की स्थिति लगातार बेहतर हो रही है और इनके रखरखाव के लिए टोल टैक्‍स लिया जाता है। अब अपनी कार से एक शहर से दूसरे शहर जाना महंगा हो गया है। नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से टोल टैक्‍स की दरों में कितनी बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई दरों को कब से लागू किया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    NHAI की ओर से टोल टैक्‍स की दरों में कितनी बढ़ोतरी की गई है। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में पिछले कुछ सालों में सड़कों की स्थिति में काफी ज्‍यादा सुधार हुआ है। इस दौरान देश को कई नए एक्‍सप्रेस वे और नेशनल हाइवे मिले हैं। जिनकी स्थिति बेहतर रखने के लिए इन पर टोल लगाया जाता है। इस टोल को वसूलने का काम एनएचएआई की ओर से किया जाता है। अप्रैल 2025 के शुरू होते ही ऐसे हाइवे और एक्‍सप्रेस वे पर सफर करना महंगा हो गया है। एनएचएआई की ओर से टोल टैक्‍स में कितनी बढ़ोतरी की गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगा हुआ सफर

    भारत में अब नेशनल हाइवे और एक्‍सप्रेस वे पर सफर करना महंगा हो गया है। नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से देश के सभी टोल टैक्‍स पर दरों को बढ़ा दिया गया है।

    कितनी हुई बढ़ोतरी

    जानकारी के मुताबिक एनएचएआई की ओर से चार से पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई दरों को एक अप्रैल 2025 की सुबह से लागू कर दिया गया है। 

    अधिकारियों ने कही यह बात

    सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश भर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन चालकों के लिए संशोधित टोल शुल्क मंगलवार से लागू हो गए हैं। एनएचएआई ने सभी राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के लिए टोल दरों में बढ़ोतरी को अलग से अधिसूचित किया है। अधिकारी के मुताबिक, टोल शुल्क में परिवर्तन दरों को संशोधित करने की वार्षिक कवायद का हिस्सा है, जो थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में बदलाव से जुड़ा हुआ है। हर साल इसे 1 अप्रैल से लागू किया जाता है।

    कितने हैं टोल प्‍लाजा

    देश में भर में नेशनल हाइवे नेटवर्क में करीब 855 उपयोगकर्ता शुल्क प्लाजा हैं, जिन पर राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों का निर्धारण और संग्रह) नियम, 2008 के अनुसार उपयोगकर्ता शुल्क लगाया जाता है। बढ़ी हुई दरें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और दिल्ली-जयपुर हाईवे सहित देश भर के प्रमुख नेशनल हाइवे और एक्‍सप्रेस पर बढ़ाई गई हैं। जिसके बाद सफर करने वालों को एक अप्रैल 2025 से बढ़ी हुई दरों के मुताबिक ही भुगतान करना होगा।