Bihar Politics: 'मुसलमान होशियार रहें...', कद्दावर नेता का जन सुराज से इस्तीफा; PK को लगा बड़ा झटका
बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है। ऑल इंडिया जुडिशल एम्प्लाइज कन्फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शकील मोईन ने जन सुराज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनका आरोप है कि प्रशांत किशोर की पूरी चालाकी मुस्लिम वोटों के बंटवारे के लिए है। उनके पास कोई विजन नहीं है। शकील ने कहा कि मुसलमानों को प्रशांत किशोर से होशियार रहने की जरूरत है।

जागरण संवाददाता, बेतिया। बिहार की सियासत में अपनी जगह खोज रहे प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को बड़ा झटका लगा है। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) में अभी कई महीनों का वक्त है, लेकिन पीके की जन सुराज पार्टी सियासी गलियारों में डगमाती हुई नजर आ रही है।
ऑल इंडिया जुडिशल एम्प्लाइज कन्फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह प्रख्यात शायर शकील मोईन ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जन सुराज से इस्तीफा दे दिया है।
'प्रशांत किशोर की पूरा चालाकी...'
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा है कि जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की पूरी चालाकी मुस्लिम वोटों के बंटवारे के लिए है। उनके पास कोई विजन नहीं है। अपनी बातों में ऊल-जलूल हरकतों की वजह से प्रशांत किशोर सामाज में कोई प्रभाव नहीं रख पाते हैं।
'रिटायर्ड अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर बैठा दिया'
उन्होंने यह भी कहा कि जन सुराज पार्टी में सेवानिवृत अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर बैठा दिया है, जो जमीनी जुड़ाव रखने वाले लोगों के साथ हुक्मराना अंदाज में पेश आते हैं।
'मुसलमानों को होशियार रहने की जरूरत'
शकील मोईन ने कहा कि प्रशांत किशोर खुद को मुस्लिमों के हवाले से एक बड़ा नेता साबित करने पर तुले हुए हैं। मुझे ऐसा कहा गया था, "मस्जिद के इमामों, मौलवियों को जमा कीजिए। ऐसा लग रहा है, जैसे- खाना ए काबा की कॉन्फ्रेस करने वाले हैं। मुसलमानों को इससे होशियार रहने की जरूरत है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।