Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Politics: पूर्व IPS के बाद रिटायर्ड जज ने उठाया लालू का 'लालटेन', मांझी को भी लगा जोर का झटका

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 06:51 PM (IST)

    राजद को लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता मिली है। आजसू महासचिव संजय रंजन सिंह के बाद भाजपा और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के कई नेता-कार्यकर्ता राजद में शामिल हो गए। सेवानिवृत्त जिला व सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश हम के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अहमद प्रजापति समाज के नेता दिनेश प्रजापति और पटना में सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय चंद्रशेखर उर्फ ननकी यादव ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।

    Hero Image
    पिता लालू प्रसाद यादव के साथ तेजस्वी यादव। (फाइल फोटो PTI)

    राज्य ब्यूरो, पटना। लगातार दूसरे दिन भी राजद को आमद हुई है। मंगलवार को पूर्व आईपीएस व आजसू महासचिव संजय रंजन सिंह (Sanjay Ranjan Joins RJD) ने लालटेन उठा ली थी। बुधवार को भाजपा व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के कुछ नेता-कार्यकर्ता पाला बदलकर राजद में आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेवानिवृत्त जिला व सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश भाजपा छोड़कर आए हैं। उनके साथ हम के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अहमद, प्रजापति समाज के नेता दिनेश प्रजापति एवं पटना में सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय चंद्रशेखर उर्फ ननकी यादव ने राजद की सदस्यता ली है।

    भोला औल शक्ति यादव ने दिलाई सदस्यता

    राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रतीक चिह्न (टोपी व गमछा) धारण कराकर उन्हें राजद की सदस्यता दिलाई। समारोह में प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरुण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

    राजद ज्वाइन करने वाले नेताओं ने क्या कहा?

    नवागत नेताओं ने कहा कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के संवाहक लालू प्रसाद तथा आर्थिक न्याय और चौतरफा विकास के लिए प्रतिबद्ध तेजस्वी यादव को उनके लक्ष्य में सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

    महाकुंभ दुर्घटना पर राजद परिवार ने जताया शोक

    प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर संगम घाट पर भगदड़ मच गई। उस दौरान कुछ श्रद्धालुओं की अकाल मृत्यु हो गई। उस घटना पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।

    लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

    सरकार से मृतकों के आश्रितों को मुआवजा तथा घायलों का समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही भगदड़ की उच्च-स्तरीय जांच कराए जाने और उसमें दोषी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

    राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, प्रदेश के प्रधान महासचिव रणविजय साहू, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद आदि ने पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना है कि दु:ख की इस घड़ी में उन्हें सहन-शक्ति प्रदान करे।

    ये भी पढ़ें- Ex IPS Sanjay Ranjan: आजसू के साथ हो गया 'खेला', पूर्व आईपीएस ने उठाया लालू-तेजस्वी का 'लालटेन'

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार को झटका, 'माउंटेन मैन' के बेटे कांग्रेस में शामिल; पूर्व MP ने भी थामा 'हाथ'