Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: नीतीश कुमार को झटका, 'माउंटेन मैन' के बेटे कांग्रेस में शामिल; पूर्व MP ने भी थामा 'हाथ'

    बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। माउंटेन मैन के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने जनता दल यूनाइटेड को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इसी के साथ आम आदमी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता निशांत आनंद और ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

    By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 28 Jan 2025 04:31 PM (IST)
    Hero Image
    'माउंटेन मैन' के बेटे कांग्रेस में शामिल; पूर्व MP ने भी थामा 'हाथ'

    डिजिटल डेस्क, पटना/दिल्ली। इस साल के आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत अभी से तेज है। वहीं, दलों में नेताओं की 'ट्रांसफर-पोस्टिंग' भी जोरों पर चल रही है।

    इसी क्रम में मंगलवार को नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा। 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने जदयू छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया।

    दिल्ली में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भागीरथ मांझी (Bhagirath Manjhi Joins Congress) को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

    अखिलेश सिंह ने क्या कहा?

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि आज बिहार से दशरथ मांझी जी के सुपुत्र भगीरथ मांझी जी, व डॉ. जगदीश प्रसाद जी और अली अनवर जी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इन सभी के आने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी और बिहार के आने वाले चुनावों में इन लोगों के व्यक्तित्व का लाभ मिलेगा।

    अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि देश में जो माहौल बन गया है उससे आम आदमी शंका में जी रहा है। नतीजा लोगों का भरोसा कांग्रेस पार्टी के प्रति बढ़ा है। कांग्रेस देश में अब आम जनता का अंतिम विकल्प बन गई है। लोग समझ चुके हैं कि कांग्रेस के बगैर देश में संपूर्ण तथा सर्वांगीण विकास संभव नहीं।

    बता दें कि भागीरथ मांझी बिहार के गया जिले के मोहरा ब्लॉक के गेहलौर गांव के रहने वाले हैं। मांझी ने कहा कि उन्होंने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के संकल्प को लेकर कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया। वह वंचितों को सशक्त बनाने के लिए कार्य करते रहेंगे।

    और किसने ज्वाइन की कांग्रेस?

    दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता निशांत आनंद, ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी, देश के मशहूर हार्ट सर्जन पद्म श्री डॉ. जगदीश प्रसाद और बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता निखत अब्बास ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा भी मौजूद रहे।

    बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले यह जदयू, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान है और 8 फरवरी को रिजल्ट आएंगे।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अचानक भाजपा जिलाध्यक्ष पर भड़के गोपाल मंडल, खूब सुनाया; BJP नेता को छोड़नी पड़ी कुर्सी

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'नीतीश ने लगाया ताला, चाबी को रख दिया अंदर...'; JDU नेता के सामने क्या बोल गए जायसवाल