Bihar Police: होली में इन 4 सिपाहियों से हो गई एक गलती, SP के एक्शन से महकमे में मचा हड़कंप
बगहा में होली के दौरान ड्यूटी से गायब रहने पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पीटीसी मोहन पासवान चालक सिपाही संतोष कुमार सिपाही अमित कुमार और संतोष कुमार बिना किसी सूचना के अपनी ड्यूटी से गायब थे। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा एक महिला होमगार्ड को भी एक मामले में लाइन हाजिर किया गया है।
इंटरनेट पर प्रसारित फोटो मामले में महिला होमगार्ड लाइन हाजिर
-
बगहा में गृह रक्षा वाहिनी की सिपाही आरती कुमारी को थाने से होमगार्ड कार्यालय वापस कर लिया गया है। उक्त महिला सिपाही पर आरोप है कि उसके भाई के द्वारा उसका सरकारी राइफल लेकर फोटो खिंचने के बाद उसे इंटरनेट पर प्रसारित किया गया था। -
यह जानकारी गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा अनिल कुमार वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि महिला सिपाही से पूरे मामले में जवाब तलब करते हुए एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है। अगर संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उसे पर भी विभागीय कार्रवाई को लेकर अनुशंसा की जाएगी।
तनिष्क शो रूम लूट कांड में लापरवाही पर दारोगा समेत तीन निलंबित
उधर, आरा के टाउन थाना क्षेत्र के शीश महल चौक स्थित तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े हुई करोड़ो की लूट केे मामले में लापरवाही बरते जाने को लेकर डायल 112 सेवा से जुड़े एक दारोगा, एक महिला सिपाही एवं एक पुरूष सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
संविदा पर चालक के रूप में बहाल फौजी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इसकी जानकारी रविवार को एसपी राज ने दी।
उन्होंने बताया कि डायल 112 इआरवी-चार के प्रभारी दारोगा मनोज तिवारी, महिला सिपाही स्वीटी कुमारी एवं सिपाही मंटू कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
डायल 112 गाड़ी के चालक सेवानिवृत्त फौजी अरविंद कुमार एवं क्रास मोबाइल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
मालूम हो कि दस मार्च को हुई लूट के दौरान एक महिला सेल्स मैन सिमरन ने डायल 112 को फोन किया था। लेकिन, सेल्स मैन का आरोप था कि टीम बार-बार सिर्फ लाेकेशन पूछती रही।
इसके बाद लूटपाट कर अपराधी आराम से चलते बने। बता दें कि करीब पौने ग्यारह करोड़ रुपये के जेवरातों की लूट हुई थी, जिसमें मुठभेड़ के बाद दो अपराधी पकड़े गए थे। सोना से भरा दो बैग मिला था।
यह भी पढ़ें-
बिहार में ये हो क्या रहा? ASI के बाद 112 की टीम पर हमला, जवान का फटा सिर
जमुई में फिर पुलिस पर हमला, बालू लदे ट्रैक्टर को जबरन छुड़ा ले गए माफिया; थानेदार को भी आई चोट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।