Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: जमुई में फिर पुलिस पर हमला, बालू लदे ट्रैक्टर को जबरन छुड़ा ले गए माफिया; थानेदार को भी आई चोट

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 04:43 PM (IST)

    पुलिस पर हमला करने का एक और मामला सामने आया है। बिहार के जमुई जिले में बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया और अवैध बालू लदा ट्रैक्टर छुड़ा लिया। इस हमले में चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, जमुई। बिहार के जमुई जिले में बालू माफिया का आतंक जारी है। माफिया पुलिस पर हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला खैरा थाना इलाके से जुड़ा है।

    भौड़ गांव में बालू माफिया ने हरवे- हथियार से लैस होकर चरकापत्थर थाना की पुलिस वाहन पर हमला कर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर छुड़ा लिया। इस हमले में चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद चोटिल हो गए।

    घटना विगत 12 मार्च की है। बताया जाता है कि चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद दलबल के साथ भगवाना गांव पहुंचे तो देखा कि लाल रंग की टेलर लगे एक ट्रैक्टर से अवैध बालू का परिवहन किया जा रहा है।

    ट्रैक्टर चालक की नजर पुलिस वाहन पर पड़ी तो वह ट्रैक्टर को भगाने लगा। पीछा करने के क्रम में एक खाली ट्रैक्टर बीच रास्ते में आकर पुलिस वाहन का रास्ता बाधित करने लगा।

    जान मारने की नीयत से पुलिस पर हमला

    • कुछ देर बाद खाली ट्रैक्टर सारेबाद गांव के पास अंदर गली में घुस गया एवं अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को अनियंत्रित तरीके से भागने के क्रम में खैरा थाना क्षेत्र के भौड़ गांव के पास पकड़ लिया गया।
    • इसी दौरान 20-25 अज्ञात लोग हरवे-हथियार से लैस होकर पहुंचे और जान मारने की नीयत से पुलिस गाड़ी पर हमला कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जबरन छुड़ा लिया।

    मौके पर पहुंचे अधिकारी

    इस दौरान थानाध्यक्ष को चोट भी पहुंची। घटना की सूचना खैरा थाने की पुलिस को दी गई। बाद में खैरा थाने के गश्ती दल के पदाधिकारी चौकीदार के साथ मौके पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय चौकीदार के माध्यम से घटना में शामिल लोगों की पहचान की, जिसमें भेड़ियातरी गांव निवासी दिनेश कुमार यादव, भौड़ निवासी अशोक यादव, मंटू यादव, सिंटू यादव, राहुल यादव, पंचु यादव, सुकुमार यादव, सकिंद्र यादव, संजय यादव, उपेंद्र यादव, बीरो रावत के अलावा बड़ीबाग निवासी मंटू यादव, बबलू यादव, झोपड़ यादव एवं जलजोगा निवासी महेश यादव का नाम शामिल है।

    शेष 10-15 अज्ञात की पहचान में पुलिस जुटी है। घटना के बाबत चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद के बयान पर खैरा थाने में केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

    ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत

    पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत जसीडीह - झाझा रेलखंड के मध्य सिमुलतला - घोरपारन स्टेशन बीच अप पटरी में किलोमीटर संख्या 352/ 15- 17 के पास रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने के कारण हो गई।

    घटना की जानकारी सिमुलतला आन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को 22197 अप प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट के द्वारा लगी।

    आरपीएफ सिमुलतला के द्वारा तत्क्षण पटरी से शव को हटाकर आवागमन को सामान्य बना दिया। इस कारण कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई।

    समाचार संकलन तक मामले की जानकारी मेमो के द्वारा स्थानीय सिमुलतला पुलिस को दी जा रही है। पुलिस आवश्यक कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया पूर्ण कर अंत्यपरीक्षण के लिए शव को जमुई लेकर जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    शिक्षा विभाग ने बिहार के इन शिक्षकों को दी बड़ी छूट, एक घंटे पहले स्कूल से जा सकेंगे घर

    भोजपुर में अनुसूचित जाति बहुल 750 बस्तियों का होगा कायाकल्प, 223 अधिकारियों की हुई तैनाती