Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने बिहार के इन शिक्षकों को दी बड़ी छूट, एक घंटे पहले स्कूल से जा सकेंगे घर

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 03:53 PM (IST)

    रमजान में मुस्लिम शिक्षकों को शिक्षा विभाग की ओर से बड़ी राहत दी गई है। शिक्षक एक घंटा पहले विद्यालय छोड़कर घर जा सकेंगे। इसके साथ ही कर्मचारियों को भी एक घंटा पहले दफ्तर आकर निर्धारित समय से एक घंटा पहले जाने की छूट दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

    Hero Image
    मुस्लिम शिक्षक रमजान में एक घंटे पहले जा सकेंगे घर

    संवाद सहयोगी, बेतिया। शिक्षा विभाग ने रमजान के महीने को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम शिक्षकों और कर्मचारियों को विशेष राहत प्रदान करने का निर्णय लिया है। विभाग ने मुस्लिम टीचर के स्कूल आने-जाने और कर्मियों के कार्यालय की टाइमिंग में बदलाव किया है। इसके तहत, मुस्लिम शिक्षकों को एक घंटा पहले स्कूल से छुट्टी मिल सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिम कर्मचारियों को भी मिली छूट

    वहीं, शिक्षा विभाग के कार्यालयों में मुस्लिम कर्मचारी एक घंटा पहले दफ्तर आकर, निर्धारित समय से एक घंटा पहले जा सकेंगे। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को इस संबंध में पत्र भेजा है।

    रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारी, पदाधिकारी, शिक्षक एक घंटा पूर्व कार्यालय आ सकते हैं और एक घंटा पहले घर जा सकते हैं।

    शिक्षा निदेशक

    बता दें कि बड़ी संख्या में मुस्लिम कर्मी और शिक्षक रमजान के दौरान रोजा रखते हैं। शिक्षक संगठनों ने राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक समेत अन्य सरकारी स्कूलों में काम कर रहे मुस्लिम शिक्षकों एवं कर्मियों को रमजान के महीने में एक घंटा पहले छुट्टी करने की मांग की थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने इस पत्र के आलोक में तत्काल कार्यवाई करने का निर्देश दिया।

    सक्षमता फेज तीन परीक्षा के लिए अब आवेदन 23 मार्च तक

    सक्षमता फेज-3 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को 23 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने आवेदन की तिथि विस्तार करने के साथ ही इस संबंध में डीईओ और डीपीओ स्थापना को पत्र भेजा है।

    ये शिक्षक कर सकेंगे अप्लाई

    जारी पत्र में जानकारी साझा करते हुए बचे हुए विशिष्ट शिक्षकों से आवेदन कराने को कहा गया है। इसमें वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो सक्षमता परीक्षा 2024 प्रथम व द्वितीय में शामिल नहीं हुए हैं अथवा अनुत्तीर्ण हुए हैं,वे भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

    वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जिनकी ओर से सक्षमता परीक्षा 2024 द्वितीय के लिए आवेदन पत्र भरा गया है व परीक्षा शुल्क जमा किया गया है, लेकिन किसी कारण से वे परीक्षा में शामिल नही हुए,वे भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उन्हें परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।

    निगेटिव मार्किंग नहीं

    बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत स्थानीय निकाय के शिक्षक अभ्यर्थी सक्षमता परीक्षा तृतीय में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सक्षमता परीक्षा के प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। साथ ही परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

    इस परीक्षा में स्थानीय निकाय की ओर से राज्य के प्राथमिक,मध्य,माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त व कार्यरत शिक्षक शामिल होंगे। बता दे कि पहले फेज-3 की परीक्षा के आवेदन के लिए 12 मार्च तक समय दिया गया था। जिसे एक बार फिर विस्तार किया गया है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Teacher News: नियोजित टीचरों को विशिष्ट शिक्षक बनना पड़ा महंगा, होली पर भी नहीं मिली सैलरी

    उर्दू पढ़ने के इच्छुक लोगों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन; नीतीश सरकार ने किया बड़ा एलान