Bihar Teacher News: नियोजित टीचरों को विशिष्ट शिक्षक बनना पड़ा महंगा, होली पर भी नहीं मिली सैलरी
1 जनवरी 2025 को विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद से शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है। सरकार की घोषणा के बाद उन्हें उम्मीद थी कि होली के त्योहार में उन्हें वेतन मिल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। होली पर वेतन नहीं मिलने की वजह से शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। बुधवार को विधान परिषद के बाहर भी इसे लेकर प्रदर्शन हुआ।

संवाद सहयोगी, महुआ। Bihar Teacher News: सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर विशिष्ट शिक्षक बने हजारों शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों का तीन माह का वेतन भुगतान सरकार के घोषणा के वावजूद भी होली पर भी नही हो पाया, जिससे शिक्षकों में रोष है। 01 जनवरी, 2025 को विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद से अब तक इन शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है।
जनवरी से नहीं मिला वेतन
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रूपक कुमार ने कहा कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर 01 जनवरी, 2025 को विशिष्ट शिक्षक बनने के साथ ही इन सभी को राज्यकर्मी का दर्जा मिला है।
इन्होंने जब से विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान किया हैं, तभी से इनका वेतन बंद है। राज्य सरकार होली जैसे पर्व पर भी इनका वेतन भुगतान नहीं कर सकी।
प्राण नंबर भी बनकर तैयार
उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों का प्राण नंबर भी बन कर तैयार है। अब सरकार एचआरएमएस का रोना रो रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षक का वर्षो से एरियर की राशि जिला शिक्षा कार्यालय और अधिकारियों के उदासीन रवैए के कारण रुकी हुई है।
मातृत्व अवकाश का भी वेतन नहीं मिला
बहुत सी ऐसी शिक्षिका हैं, जिनका मातृत्व अवकाश अवधि का वेतन नही मिला। जिनका प्राण नंबर पहले खुला उनको वेतन नही मिला, जिनका बाद मे प्राण नंबर खुला उनको वेतन मिल गया। यह आश्चर्य की बात है। शिक्षा विभाग में पारदर्शी तरीके से कोई भी काम नही होता।
होली जैसे त्योहार पर भी अधिकाशं शिक्षकों को वेतन नही मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। इतनी मंहगाई मे शिक्षक होली के त्योहार पर बिना वेतन निराश और बेरंग हो गए।
डॉ. रूपक कुमार ने कहा कि ज्यादा दिन से एक जगह जमे कामचोर अधिकारी और कर्मचारी का स्थानांतरण होना चाहिए। सरकार का रवैया भी शिक्षक विरोधी रहा है। सरकारी नीति ऐसी बनाई जाती है, जिससे प्रभावित होकर शिक्षक परेशान रहें। अन्य किसी विभाग मे यह देखने को नही मिलता।
बुधवार को विधान परिषद के बाहर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
होली पर्व के मौके पर भी शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने पर बुधवार को विधान परिषद के बाहर प्रदर्शन हुआ। चार महीने से शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किया गया है। तिरहुत से निर्वाचित विधान पार्षद बंशीधर बृजवासी अपने शरीर पर पोस्टर, पंपलेट लपेट कर विरोध करने पहुंचे।
विधान पार्षद ने कहा कि सरकार हाजिरी बनवाएगी एप पर वेतन देगी चार महीने के गैप पर, यह नहीं चलेगा। शिक्षकों को होली के समय भी वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बंशीधर बृजवासी, विधान पार्षद
सरकार से जवाब देने की मांग करते हुए वृजवासी ने कहा कि वह बताए इस विलंब की वजह क्या है। उन्होंने कहा कि कई जिलों में शिक्षकों को पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिला है, जबकि उनकी कोई गलती नहीं है।
उन्होंने बिहार विधान परिषद के सभापति से अपील की कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और शिक्षकों को जल्द से जल्द वेतन दिलाने की व्यवस्था करें, ताकि वे अपने परिवार के साथ होली मना सकें।
उन्होंने तबादला और पदस्थापन की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और चेतावनी देते हुए कहा कि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो पूरे बिहार में शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
ये भी पढ़ें
Bihar Teacher News: बिहार में इन BPSC शिक्षकों की जाएगी नौकरी, सर्टिफिकेट देखते ही होगा एक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।