Bihar Teacher News: बिहार में इन BPSC शिक्षकों की जाएगी नौकरी, सर्टिफिकेट देखते ही होगा एक्शन
बिहार के बीपीएससी शिक्षको के लिए जरूरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिन शिक्षकों ने सीटीईटी परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक हासिल किए हैं उनका प्रमाण पत्र जांच किया जाएगा। इसी क्रम में बांका में 16 संदिग्ध शिक्षक पकड़ाएं हैं जिनकी नौकरी जा सकती है। बताया जा रहा है कि इनके अंक 60 फीसदी से कम हैं।
इन शिक्षकों से पूछा गया स्पष्टीकरण
-
बीरबल-प्रोमवि गढ़ी मोहनपुर शंभुगंज -
प्रशांत कुमार मंडल-प्रोमवि कामतपुर -
शंभुगंज रितुल यादव-उत्क्रमित उच्च विद्यालय फट्टापाथर -
कटोरिया योगिनी साह-उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोचनमा कटोरिया -
लवकुश कुमार-प्रोमवि मालाडीह कटोरिया -
आकांक्षा सिंह-प्रोमवि नवाडीह चांदन -
गुलशन आरा-प्रोमवि डुब्बा -
चांदन दीपज्योति-प्रोमवि पेलवा चांदन -
बिंदु कुमारी-प्रोमवि नारायणडीह चांदन -
मु. शाहनवाज खान-प्रावि उर्दू चांदन -
मीना यादव-मवि बल्लीकित्ता अमरपुर -
रागिनी गुप्ता- मवि अठमाहा -
चंद्रकांत यादव- प्रोमवि सुकिया बौंसी -
रेखा कुमारी-प्रोवमि घटियारा फुल्लीडुमर -
कुमारी कमला-प्रोमवि चौडांड, फुल्लीडुमर -
साजिद अली अंसारी-प्रोमवि कटहरा फुल्लीडुमर
बिना वेतन हजारों शिक्षकों की होली होगी फीकी
बांका में बिना वेतन अधिकांश शिक्षकों की बांका में अबकी होली फीकी रहने वाली है। होली और रमजान जैसे मौके पर शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। इससे शिक्षक आक्रोशित भी हैं।
सबसे अधिक परेशानी जनवरी में विद्यालय योगदान करने वाले 48 सौ विशिष्ट शिक्षकों को हो रही है। उन्हें जनवरी से नया वेतन मिलना है।
लेकिन जनवरी के बाद फरवरी और अब आधा मार्च बीतने को है, लेकिन पहले वेतन का सपना, सपना ही बना रह गया है। सभी इंतजार में थे कि होली तक वेतन मिलने पर होली का रंग चढ़ेगा। पर अब वेतन को लेकर निराशा की खबर ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।