Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: बिहार में इन BPSC शिक्षकों की जाएगी नौकरी, सर्टिफिकेट देखते ही होगा एक्शन

    बिहार के बीपीएससी शिक्षको के लिए जरूरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिन शिक्षकों ने सीटीईटी परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक हासिल किए हैं उनका प्रमाण पत्र जांच किया जाएगा। इसी क्रम में बांका में 16 संदिग्ध शिक्षक पकड़ाएं हैं जिनकी नौकरी जा सकती है। बताया जा रहा है कि इनके अंक 60 फीसदी से कम हैं।

    By Rahul Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 13 Mar 2025 02:10 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार में बीपीएससी शिक्षकों को अल्टीमेटम (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बांका। Bihar News: सीटीईटी परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक लाकर बिहार में शिक्षक की नौकरी कर रहे 16 शिक्षकों पर गाज गिराने की तैयारी है। हाईकोर्ट में दायर एक मामले के बाद विभाग इसको लेकर अलर्ट हो गया है। इन सभी 16 शिक्षकों को चिह्नित कर उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही मूल सीटीईटी के साथ आरक्षण संबंधी मूल प्रमाण पत्र लेकर उपस्थित होने का आदेश इन शिक्षकों को दिया गया है। डीईओ कुंदन कुमार ने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीटीईटी परीक्षा में उत्तीर्णता का प्रतिशत 60 निर्धारित है।

    बिहार सरकार ने निवासी को इसमें पांच प्रतिशत तक आरक्षण दिया है। इसके बावजूद जिला में बड़ी संख्या में इससे कम अंक वाले शिक्षक बहाल हो गए हैं। वे बिना बिहार के निवासी बने आरक्षण का लाभ लेने में सफल रहे हैं। ऐसे शिक्षकों को अब सरकार हटाने की तैयारी में है।

    उसकी सेवा समाप्त की जा सकती है। ये सभी शिक्षक बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद चयनित हुए हैं। डीईओ ने बताया कि मूल प्रमाण पत्र की जांच करने के बाद इन शिक्षकों की रिपोर्ट मुख्यालय को की जाएगी। इसके बाद इनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। 

    इन शिक्षकों से पूछा गया स्पष्टीकरण

    • बीरबल-प्रोमवि गढ़ी मोहनपुर  शंभुगंज
    • प्रशांत कुमार मंडल-प्रोमवि कामतपुर
    • शंभुगंज रितुल यादव-उत्क्रमित उच्च विद्यालय फट्टापाथर
    • कटोरिया योगिनी साह-उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोचनमा कटोरिया
    • लवकुश कुमार-प्रोमवि मालाडीह कटोरिया
    • आकांक्षा सिंह-प्रोमवि नवाडीह चांदन
    • गुलशन आरा-प्रोमवि डुब्बा
    • चांदन दीपज्योति-प्रोमवि पेलवा चांदन
    • बिंदु कुमारी-प्रोमवि नारायणडीह चांदन
    • मु. शाहनवाज खान-प्रावि उर्दू चांदन
    • मीना यादव-मवि बल्लीकित्ता अमरपुर
    • रागिनी गुप्ता- मवि अठमाहा
    • चंद्रकांत यादव- प्रोमवि सुकिया बौंसी
    • रेखा कुमारी-प्रोवमि घटियारा फुल्लीडुमर
    • कुमारी कमला-प्रोमवि चौडांड, फुल्लीडुमर
    • साजिद अली अंसारी-प्रोमवि कटहरा फुल्लीडुमर

    बिना वेतन हजारों शिक्षकों की होली होगी फीकी

    बांका में बिना वेतन अधिकांश शिक्षकों की बांका में अबकी होली फीकी रहने वाली है। होली और रमजान जैसे मौके पर शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। इससे शिक्षक आक्रोशित भी हैं।

    सबसे अधिक परेशानी जनवरी में विद्यालय योगदान करने वाले 48 सौ विशिष्ट शिक्षकों को हो रही है। उन्हें जनवरी से नया वेतन मिलना है।

    लेकिन जनवरी के बाद फरवरी और अब आधा मार्च बीतने को है, लेकिन पहले वेतन का सपना, सपना ही बना रह गया है। सभी इंतजार में थे कि होली तक वेतन मिलने पर होली का रंग चढ़ेगा। पर अब वेतन को लेकर निराशा की खबर ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Teacher Transfer: शिक्षकों को मिलेगी मनपसंद पोस्टिंग, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला

    Bihar Teacher News: बिहार के 50 हजार से ज्यादा शिक्षकों के लिए खुशखबरी, 9 मार्च को मिलेगा नियुक्ति पत्र