Bihar Teacher News: बिहार के 50 हजार से ज्यादा शिक्षकों के लिए खुशखबरी, 9 मार्च को मिलेगा नियुक्ति पत्र
बिहार के 51389 शिक्षकों के लिए रविवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित और अनुशंसित 51389 शिक्षकों को 9 मार्च को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इनमें से 8 जिले के10739 शिक्षकों को पटना में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार सहित मंत्री व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति-पत्र सौंपेंगे। अन्य जिलों के जिला मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित और अनुशंसित 51,389 शिक्षकों को रविवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। नियुक्ति पत्र वितरण का मुख्य कार्यक्रम राजधानी पटना के गांधी मैदान में पूर्वाह्न ग्यारह बजे होगा, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आठ जिलों के 10,739 शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा।
पटना में इन जिलों के शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
- इनमें पटना, नालंदा, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल, सारण, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले के शिक्षक शामिल हैं। एक सौ शिक्षकों को मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति-पत्र सौंपेंगे।
- कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार समेत अन्य मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
गांधी मैदान के लाइव कार्यक्रम से जुड़े हर जिले के डीएम
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शेष 38 जिलों में आयोजित नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक-अधिकारी पटना के गांधी मैदान के कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहेंगे। शिक्षक नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिलों में होगा।
पटना के गांधी मैदान में जिन आठ जिलों के चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, उन शिक्षकों को संबंधित जिलाधिकारियों को लाने-ले जाने की व्यवस्था की गई है।
वहीं अन्य जिलों के शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र संबंधित जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में दिए जाएंगे। जिला मुख्यालय के कार्यक्रम में संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री शामिल होंगे और चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे।
समारोह की तैयारियां पूरी, अफसरों ने की समीक्षा
राजधानी पटना के गांधी मैदान में होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलों में होने वाले शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को शिक्षा विभाग के अफसरों ने संबंधित जिलाधिकारियों से जानकारी ली।
शिक्षा विभाग के परामर्शी बैद्यनाथ यादव एवं प्रशासन निदेशक-सह-अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी आयोजन के वरीय प्रभारी बनाये गये हैं।
नियुक्ति पत्र वितरण का सम्पूर्ण प्रभार शिक्षा विभाग के परामर्शी पंकज कुमार, प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्रीमती साहिला एवं प्रशासन उप निदेशक जावेद अहसन अंसारी को दिया गया है। जन शिक्षा निदेशक अनिल कुमार एवं माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी मंच व्यवस्था देखेंगे।
जिन आठ जिलों के शिक्षक अभ्यर्थी आएंगे, उन जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ समन्वय एवं नियुक्ति पत्र के वितरण एवं अनुश्रवण का जिम्मा उप निदेशक संजय कुमार चौधरी, नीरज कुमार एवं उर्मिला कुमारी को दिया गया है।
ये भी पढ़ें
BPSC Teacher: बीपीएससी पास अभ्यर्थियों को मिल गई एक और खुशखबरी, 9 मार्च को मिलेगा नियुक्ति पत्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।