Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार में ये हो क्या रहा? ASI के बाद 112 की टीम पर हमला, जवान का फटा सिर

    मुफस्सिल थाना के जमादार संतोष कुमार सिंह की हत्या के बाद एक बार फिर मुंगेर से पुलिस पर हमले की खबर सामने आई है। छिनतई के आरोपित को पकड़ने के लिए गई डायल 112 की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पथराव में सिपाही बबलू रजक का सिर फट गया वहीं दो महिला आरक्षी भी घायल हो गईं। पुलिस ने 24 लोगों को हिरासत में लिया है।

    By Rajnish Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 17 Mar 2025 11:46 AM (IST)
    Hero Image
    जख्मी जवान बबलू रजक को इलाज के बाद ले जाती पुलिस

    संवाद सहयोगी, हवेली खड़गपुर (मुंगेर)। मुफस्सिल थाना के जमादार संतोष कुमार सिंह की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि एक बार फिर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के फसियाबाद में विवाद सुलझाने के लिए गई 112 की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पथराव में सिपाही बबलू रजक का सिर फट गया, घटना रविवार की देर रात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 लोगों को हिरासत में लिया गया

    घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इस मामले में 24 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। 24 लोगों को हिरासत में लिया गया है, केस दर्ज किया गया है। पथराव में जवान बबलू रजक का सिर फटा है। दो महिला आरक्षी को भी चोटें आई हैं।

    छिनतई के आरोपित को पकड़ने गई थी पुलिस

    दरअसल, फसियाबाद गांव में दो छिनतई के आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़कर पंचायत भवन में बंद कर दिया था। इसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जब आरोपित को ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने विरोध किया। वे मामले का फैसला वहीं करना चाहते थे।

    भीड़ ने शुरू किया पथराव

    इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहस शुरू हो गई। भीड़ से किसी ने पत्थर फेंक दिया। पत्थर सिपाही बबलू रजक के सर पर लगा और सिर फट गया। भीड़ ने कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी पत्थरों से घायल कर दिया।

    इस घटना के बाद खड़गपुर डीएसपी अनिल कुमार ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया। पुलिस दोनों आरोपित को भीड़ से छुड़ाकर खड़गपुर थाने ले आई। पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है।

    चंद दिनों में चार बार हमला

    मुंगेर जिले के अलग-अलग थानों में पिछले कुछ दिनों में चार बार पुलिस टीम पर हमला हुआ है। इससे पहले मुंगेर, जमालपुर और धरहरा में भी पुलिस पर हमले हुए हैं। इन हमलों में एक एएसआइ की मौत हो चुकी है और पांच पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं।

    112 की टीम पर हमला करने वाले सभी आरोपित की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। - अनिल कुमार, डीएसपी

    14 मार्च को हुआ एएसआइ संतोष सिंह पर हमला

    14 मार्च को मुंगेर के मुफ्फसिल थानांतर्गत नंदलालपुर गांव में शराब पीकर हंगामा करने वालों को समझाने पहुंचे डायल 112 के एएसआइ संतोष सिंह पर धारदार हथियार से हमला किया गया।

    इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई। इलाज के लिए संतोष को पटना रेफर किया गया, लेकिन पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

    ये भी पढ़ें

    बिहार में नहीं थम रहे पुलिस पर हमले, अररिया और मुंगेर के बाद सारण में अधिकारियों पर भीड़ ने किया अटैक

    Munger News: अररिया के बाद मुंगेर में जमादार पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में मौत; परिवार में कोहराम