Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munger News: अररिया के बाद मुंगेर में जमादार पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में मौत; परिवार में कोहराम

    Munger News अररिया जिले के बाद अब मुंगेर में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। फुलकाहा थाना में तैनात जमादार राजीव रंजन मल की हत्या के 48 घंटे के भीतर ही मुफस्सिल थाने के जमादार संतोष कुमार सिंह पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जमादार को पटना रेफर कर दिया गया है और मुंगेर पुलिस अलर्ट मोड पर है।

    By Rajnish Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 15 Mar 2025 08:17 AM (IST)
    Hero Image
    मुंगेर में जमादार पर हमला (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, मुंगेर। Munger News: अररिया जिला के फुलकाहा थाना में तैनात जमादार राजीव रंजन मल की हत्या को अभी 48 घंटे भी नहीं बीते कि मुंगेर के मुफस्सिल थाना में तैनात जमादार पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। आपसी विवाद सुलझाने गए मुफस्सिल थाने के जमादार संतोष कुमार सिंह पर बदमाशों ने धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमादार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया लेकिन आज सुबह उनकी मौत पटना के पारस अस्पताल में हो गई। घटना के बाद मुंगेर पुलिस अलर्ट मोड पर है। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।

    हमले का आरोपी दबोचा गया

    ताजा जानकारी के मुताबिक इस मामले में रणवीर यादव सहित 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी में एक महिला भी है। वहीं जमादार की डेड बॉडी पटना से मुंगेर आ रही है।

    जमादार संतोष कुमार सिंह की फाइल फोटो।

    एसडीपीओ अभिषेक आनंद दल बल के साथ पहुंचे

    घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अभिषेक आनंद, कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, पूरबसराय थाना अध्यक्ष सौरभ कुमार, कासिम बाजार थानाध्यक्ष रुबी कांत कच्छप पहुंची। घटना स्थल पर पहुंचकर उन्होंने घटना की जानकारी ली।

    क्यों हुआ हमला? एसपी ने दी जानकारी

    एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि नंदलालपुर निवासी रणबीर यादव शराब पीकर हंगामा कर रहा था। सूचना मिलने पर डायल 112 से जमादार संतोष कुमार सिंह जवानों के साथ पहुंचे थे।

    परिवार के सदस्यों ने मिलकर कर धारदार हथियार से सिर पर कई वार कर जख्मी कर दिया था। गंभीर हालत में शुक्रवार की देर रात पटना भेजा गया था, जहां शनिवार की सुबह मौत हो गई।

    नहीं मिला सरकारी एंबुलेंस

    कहने को सदर अस्पताल में 10 एम्बुलेंस है । जमादार की जान बचाने के लिए एंबुलेंस की आवश्यकता पड़ने पर खुद कोतवाली थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी सहित एसडीपीओ सदर अस्पताल पहुंचे एक घंटा के बाद एक एंबुलेंस मिली भी जिसमें वेंटीलेटर की सुविधा नहीं थी।

    अंत में जमादार को प्राइवेट एंबुलेंस से पटना भेजा जा रहा है। हालांकि इस दौरान डाक्टर और पुलिस के बीच कहासुनी भी हुई। बता दें कि इससे पहले अररिया में बदमाश को गिरफ्तार करने गए एक एएसआई की भीड़ के हमले के बाद मौत हो गई थी। एएसआई गांजा तस्कर को पकड़ने गए थे।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: ग्रामीण बैंक में इस घोटाले से हिल गया था बिहार, मास्टरमाइंड था मैनेजर; अब CBI करेगी जांच

    Bhagalpur News: भागलपुर में भीषण हादसा, ई-रिक्शा को को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत और 3 की हालत गंभीर