Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर में भीषण हादसा, ई-रिक्शा को को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत और 3 की हालत गंभीर

    Bhagalpur News भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मृतकों में बुआ आजया देवी (68) और भतीजा मुकेश लय्या शामिल हैं। घायलों में पुगो देवी कारी देवी और रीना देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ई-रिक्शा जब्त कर लिया है।

    By Rakesh Dubey Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 14 Mar 2025 02:36 PM (IST)
    Hero Image
    भागलपुर में भीषण सड़क दुर्घटना में मची चीख-पुकार (जागरण)

    संवाद सूत्र, जगदीशपुर (भागलपुर)। Bhagalpur News: भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क पर सन्हौला मोड़ से सौ मीटर की दूरी पर बुधवार की सुबह छह बजे तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया और उस पर सवार बुआ आजया देवी (68) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि भतीजा मुकेश लय्या की मौत इलाज के दौरान जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में हो गई। वहीं पुगो देवी, कारी देवी व रीना देवी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी बांका थानाक्षेत्र देशरा गांव निवासी थे। पीड़ित स्वजन सुखो लय्या ने बताया कि पिता की मौत हो गई थी। श्राद्ध कर्म में रिश्तेदार आए थे। बुधवार को पूजा करना था। इसलिए गंगा स्नान करने भागलपुर जा रहे थे। तभी सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी। हालांकि ई-रिक्शा चालक ने बचाने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने ई-रिक्शा जब्त कर लिया है।

    जबकि चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां घायलों का प्रारंभिक उपचार कर चिकित्सक डा़ बीबी मंडल ने बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया।

    नाबालिग के हाथ में वाहनों का स्टेयरिंग, दुर्घटना को दावत

    बिहार के अधिकांश जिलों में वाहन चलाने के मामले में नाबालिग युवक इन दिनों दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना वाहन चलाने के अनुभव के कारण नाबालिग युवा दुर्घटना का शिकार होकर मौत को गले लगा रहे हैं। जबकि नाबालि द्वारा भारी वाहन चलाने का मामला कई बार सामने आया।

    लेकिन लाइसेंस निर्गत कराने वाला विभाग का ध्यान सिर्फ ओवरलोड वाहनों पर रहा है न कि नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर कोई ध्यान नहीं है।ट्रैक्टर हो या ट्रक हो या डंपर ऐसे वाहन को अधिकतर नाबालिग चालक ही चला रहे हैं।

    ऐसा ही एक मामला बुधवार के सुबह आया जब ठाकुरगंज स्थित धर्मकांटा एनएच 327 ई पर सुबह एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को ठोकर मार दिया। नतीजा ये हुआ कि दूसरे ट्रक जिसमें नाबालि चालक सवार था वो पहले वाली खड़ी ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में दुर्घटना का शिकार हुआ।

    यह अनुभव की ही कमी थी जो नाबालि चालक ने सामने खड़ी ट्रक को ठोकर मारा और इस दुर्घटना में उसकी जान चली गई। मृत नाबालिग चालक का नाम मु. दुरुल उम्र (17) पिता फैजुल बेलवा किशनगंज का निवासी है।

    ठाकुरगंज हास्पिटल में दर्ज आंकड़े के अनुसार उसकी उम्र मात्र 17 साल ही दर्शाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि संबंधित विभाग इसपर अंकुश लगाए तो नवबलिग वाहन चालकों को रोका जा सकता है और उनकी जान भी बचाई जा सकती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक तो दूर लोकल ट्रैक्टर में भी नाबालिग चालक भारी संख्या में देखे जा सकते हैं।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: पटना के नौबतपुर में अंधाधुंध फायरिंग, एक ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, 2 जख्मी

    Katihar News: कटिहार का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार, 2024 से चल रहा था फरार; बड़े कांड में आ चुका है नाम