Patna News: पटना के नौबतपुर में अंधाधुंध फायरिंग, एक ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, 2 जख्मी
Patna News पटना के नौबतपुर में अपराधियों के तांडव से इलाका थर्रा उठा। नौबतपुर के छोटी टंगरैला गांव में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान ललन यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई है। दो लोग गोली लगने से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में प्रेमजीत कुमार एवं प्रेम कुमार शामिल हैं।

संवाद सूत्र, नौबतपुर। Patna News: पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टंगरैला गांव में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान ललन यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई है। दो लोग गोली लगने से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में प्रेमजीत कुमार एवं प्रेम कुमार शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे गांव की घेराबंदी की।
हरेराम को पुलिस हिरासत में लेकर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं स्वजनों द्वारा जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने तीनों युवक को एम्स रेफर कर दिया, जहां ललन यादव की मौत हो गई।
स्वजनों के मुताबिक, कुछ दिन पूर्व ललन यादव की किसी बात को लेकर गांव के ही एक युवक से कहासुनी हो गई थी। ललन यादव का परिवार यह सोचकर शांत हो गया कि मामला अब ठीक हो गया। इसी बीच गुरुवार की शाम जब ललन यादव अपने भाई शाहानन्द यादव के घर पर बैठा था।
इसी बीच गांव के ही चंदन ने तीन-चार अन्य सहयोगियों के साथ पहुंचा और ललन यादव पर निशाना साधते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। करीब दो दर्जन राउंड गोली चलने की बात कही जा रही है। इस घटना में ललन यादव और उसके दोनों भतीजे को गोली लग गई।
इसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रजनीश केसरी पुलिस बल के साथ पहुंचकर छापेमारी की। इसमें घटना में शामिल एक बदमाश हरेराम कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
घटना का मास्टरमाइंड चंदन पर कई अपराधिक मामले दर्ज
गुरुवार को छोटी टंगरैला गांव में हुए गोलीबारी मामले का मास्टर माइंड चंदन कुमार पर जिला के कई थानों में करीब एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसमें हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं घटना के कुछ देर बाद चंदन के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने की अफवाह फैलते रही है। हालांकि इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने ऐसी किसी घटना से इन्कार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।