Patna News: ग्रामीण बैंक में इस घोटाले से हिल गया था बिहार, मास्टरमाइंड था मैनेजर; अब CBI करेगी जांच
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में एक घोटाला पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना रहा। लगभग तीन करोड़ 83 लाख की वित्तीय अनियमितता और गबन की जांच सीबीआई करेगी। यह मामला गोपालगंज जिले की मांझागढ़ शाखा से जुड़ा है। इस मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष अग्रहरी के आवेदन पर सबसे पहले पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की थी।
राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में हुई करीब तीन करोड़ 83 लाख की वित्तीय अनियमितता और गबन मामले की जांच सीबीआइ करेगी। राज्यपाल से अनुमति के बाद गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
विभागीय जानकारी के अनुसा, यह पूरा मामला उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के गोपालगंज जिले की मांझागढ़ शाखा से जुड़ा है।बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक जोसेफ कुजुर और बैंक मित्र राकेश कुमार मांझी पर राशि गबन का आरोप है। दोनों अभियुक्त फरार बताए जाते हैं। इस मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष अग्रहरी के आवेदन पर सबसे पहले पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की थी।
उस समय गबन की राशि 14 लाख 52 हजार की थी
उस समय गबन की राशि 14 लाख 52 हजार रुपये थी। आरोप था कि दोनों आरोपितों ने मांझगढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी के खाते से यह राशि गायब की है। जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की तो एक बड़े गबन का खुलासा हुआ। इस कांड में बैंक के विशेष लेखा परीक्षक से भी जांच कराई गई जिसमें गबन की राशि तीन करोड़ 83 लाख 11 हजार 213 रुपये तक चली गई।
गबन की राशि अधिक होने पर गोपालगंज के एसपी ने सीबीआइ से पूरे कांड की जांच की अनुशंसा की जिसे स्वीकार कर लिया गया है। फरार शाखा प्रबंधक जोसेफ कुजुर, रांची के नेहालू का रहने वाला है। वहीं बैंक मित्र राकेश कुमार मांझी मांझागढ़ के ही कनपुरा गांव का निवासी है।
सीबीआई के कार्य
- अपराधों की जांच: सीबीआई देश में होने वाले अपराधों की जांच करती है, जिनमें हत्या, चोरी, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और आतंकवाद शामिल हैं।
- केंद्रीय एजेंसी के रूप में कार्य: सीबीआई केंद्रीय एजेंसी के रूप में कार्य करती है और देश के विभिन्न राज्यों में अपराधों की जांच करती है।
- अंतर्राष्ट्रीय सहयोग: सीबीआई अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपराधों की जांच के लिए अन्य देशों की जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करती है।
- विशेष जांच: सीबीआई विशेष जांच भी करती है, जैसे कि भ्रष्टाचार के मामलों में जांच करना।
- जांच शुरू करना: सीबीआई जांच शुरू करने के लिए एक मामला दर्ज करती है और जांच अधिकारी को नियुक्त करती है।
- जांच करना: जांच अधिकारी मामले की जांच करते हैं और आवश्यक सबूत इकट्ठा करते हैं।
गवाहों का बयान लेना: जांच अधिकारी गवाहों का बयान लेते हैं और उनके बयान को रिकॉर्ड करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।