Railway News: महाकुंभ जाने वाले ध्यान दें! यूपी-बिहार रूट की कई ट्रेनें रद; यहां देखें लिस्ट
Train News प्रयागराज कुंभ मेले में भारी भीड़ के कारण रेलवे ने चार ट्रेनों को पांच दिनों के लिए रद कर दिया है। इसमें गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलवे ने यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए स्टेशन नोटिस बोर्ड पीए सिस्टम एसएमएस और अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए हैं।

यह ट्रेन भी रहेगी रद
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 19 से 28 तक मार्ग में परिवर्तन
- कुंभ मेला को लेकर प्रयागराज झूंसी स्टेशन पर ट्रेनों के अधिक दबाव को लेकर रेलवे ने जयनगर से प्रयागराज के रास्तें नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया है।
- रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन नंबर 12561 /62 जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को 19 से 28 फरवरी तक मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन इन तिथि में प्रयागराज होकर नहीं जाएगी।
कुंभ मेले के यात्रियों की भीड़ नियंत्रण की कवायद तेज
उधर, कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर मंडल रेलवे ने व्यापक तैयारियां की है।
भीड़ प्रबंधन को सुचारू बनाने और यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में एक वार रूम स्थापित किया गया है।
यहां से वरिष्ठ अधिकारी लगातार प्रमुख स्टेशनों की निगरानी कर रहे हैं और जरूरत के मुताबिक निर्देश जारी कर रहे हैं। इससे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण प्रभावी ढंग से किया जा रहा है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा है। भीड़-भाड़ को कम करने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
इन ट्रेनों को होम प्लेटफार्म से रवाना किया जाएगा, ताकि यात्रियों को फुट ओवर ब्रिज का उपयोग न करना पड़े और प्लेटफार्म पर भीड़ जमा न हो।
साथ ही, विशेष ट्रेनों के लिए एक अलग प्लेटफार्म निर्धारित किया गया है, जहां केवल एक ही प्रवेश द्वार से यात्रियों को लाया जाएगा, जिससे अव्यवस्था को रोका जा सकेगा।
समस्तीपुर जंक्शन पर यात्रियों के ठहराव के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां बैठने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है।
इन क्षेत्रों में यात्रियों को पानी, मोबाइल टिकटिंग, मेडिकल सहायता और अन्य जरूरी सुविधाएं दी जा रही हैं। रेल प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि केवल वैध टिकट वाले यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी जाए।
स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही निगरानी
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस की विशेष तैनाती की गई है। साथ ही सभी प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
फुट ओवर ब्रिज और प्रवेश-निकास द्वारों पर अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जिनमें बैरिकेडिंग और रस्सी मार्गदर्शन शामिल हैं।
भीड़ प्रबंधन के तहत यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए एक विशेष प्रणाली लागू की गई है। विशेष ट्रेनों को होम प्लेटफॉर्म से चलाने के बाद 30 मिनट बाद ही अन्य नियमित ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा, ताकि स्टेशन पर भीड़ अधिक न हो।
साथ ही, गहन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिससे केवल वैध यात्रियों को ही स्टेशन परिसर में प्रवेश मिल सके।
पीआरओ रंजीत कुमार ने कहा कि यह विशेष व्यवस्था 27 फरवरी तक प्रभावी रहेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इन व्यवस्थाओं का पालन करें और अपनी यात्रा को सहज एवं सुरक्षित बनाएं।
यह भी पढ़ें-
बक्सर में कुंभ स्पेशल क्यों चल रही खाली? वजह भी आई सामने; रेगुलर ट्रेनों में मारामारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।