West Champaran: नरकटियागंज में ट्रैक्टर और टैंपो के बीच भीषण टक्कर, एक की परिवार के आधा दर्जन लोग घायल; एक की हालत नाजुक
पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज-गौनाहा रोड पर शनिवार शाम ट्रैक्टर-टेम्पो के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में करीब आधा दर्जन व्यक्ति जख्मी हो गए। घायलों में 2 महिलाएं भी शामिल है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे में घायल एक लाखो खातून की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है।

जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिमी चंपारण)। बिहार के पश्चिमी चंपारण में नरकटियागंज-गौनाहा मेन रोड पर भतौड़ा गांव के पास शनिवार की शाम ट्रैक्टर और टेम्पो के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब आधा दर्जन व्यक्ति जख्मी हो गए हैं। घायलों में 2 महिलाएं भी शामिल है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे में घायल एक लाखो खातून की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है।
एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल
घायलों में भतौड़ा गांव निवासी चांद मियां, शबनम खातून, गुलाब मियां, बब्लू मियां, मोहम्मद मियां व लाखो खातून शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, एक ही परिवार के उक्त लोग बेतिया में इलाजरत एक महिला को देखकर टेम्पो से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान भतौड़ा गांव के पास विपरीत दिशा से बिना लाइट के आ रहे गन्ना लदे ट्रैक्टर ने टेम्पो में ठोकर मार दी। इस हादसे में परिवार के सभी लोग गंभीर रूप से सभी जख्मी हो गए।
लाखो खातून की आंख में आई गंभीर चोट
हादसे के तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि लाखो खातून की हालत गंभीर बनी हुई है। उसकी एक आंख में गहरी चोट आई है। उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है। बाकी अन्य घायलों का इलाज यहां किया गया है। थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि घटना की सूचना पर अस्पताल में पुलिस को भेजा गया था। जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।