Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: एडिटेड था बाइक सवार की पुलिस पिटाई का Viral Video, Social Media पर शेयर करने वाले युवकों ने लिखा माफीनामा

    Updated: Sun, 14 Jan 2024 04:49 PM (IST)

    बिहार के मुजफ्फरपुर में छह-सात माह पहले वाहन जांच के दौरान बाइक सवार से पुलिस की मारपीट की घटना का सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो एडिटेड निकला। इस वीडियो को प्रसारित करने वाले युवकों ने नगर थाना पर आकर पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल करते हुए माफीनामा लिखा है। सहायक पुलिस अधीक्षक नगर अवधेश सराेज दीक्षित ने बताया कि यह घटना छह-सात माह पहले की है।

    Hero Image
    पुलिस पिटाई के एडीटेड वीडियो को लेकर युवकों ने लिखा माफीनामा। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में नगर थाना क्षेत्र में लगभग छह-सात माह पहले वाहन जांच के दौरान बाइक सवार से पुलिस की मारपीट की घटना का इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो एडिटेड निकला। इस वीडियो को प्रसारित करने वाले युवकों ने नगर थाना पर आकर पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल करते हुए माफीनामा लिखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा ?

    इस संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक नगर अवधेश सराेज दीक्षित ने बताया कि छह-सात माह पहले नगर थाना क्षेत्र में वाहन जांच की गई थी। इस क्रम में एक बाइक की कागजात की जांच की गई। इसे लेकर बाइक सवार को कुछ देर के लिए रोका गया था। हालांकि इस दौरान उनके साथ पुलिस द्वारा कोई बेअदबी नहीं की गई थी।

    बाइक सवार ने भी बेअदबी से किया इनकार

    बाइक सवार ने भी किसी भी तरह की बेअदबी से इनकार किया है। हालांकि इस दौरान कुछ युवकों ने इसका वीडियो बना लिया।

    युवकों ने वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

    इसी दौरान, एक अन्य घटना पटना से आ रहे बाइकर्स गिरोह के साथ दूसरे स्थान पर घटी। वहां एक होमगार्ड के जवान ने बाइक सवार युवकों के साथ बदसलूकी की थी।

    दोनों अलग-अलग घटनाओं के वीडियो को एडिट कर एक साथ सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया था। पूरे मामले की जांच के बाद होमगार्ड जवान के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Bihar News: जेल से छूटने के बाद चोरी करने स्टेशन पहुंच गया बदमाश, यात्रियों के 2 फोन पर साफ किया हाथ; RPF ने ऐसे दबोचा

    Bihar News: दरभंगा में अपराध का नया ट्रेंड, लग्जरी गाड़ी से गाय-बकरी चुरा जा रहे बदमाश, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना