Bihar News: दरभंगा में अपराध का नया ट्रेंड, लग्जरी गाड़ी से गाय-बकरी चुरा ले जा रहे बदमाश, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
बिहार के दरभंगा में अपराध का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। अपराधी अब लग्जरी गाड़ियों से मवेशियों को निशाना बना रहे हैं। जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के घोषरामा गांव में मंगलवार की देर रात लग्जरी गाड़ी से बदमाशों ने मो. कासिम की चार बकरी चोरी कर फरार हो गए। चारों बकरी की कीमत एक लाख रुपये से ऊपर बताई गई है।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। दरभंगा जिले में अपराध का नया ट्रेंड बढ़ा है। बदमाश अब लग्जरी गाड़ी से बकरी, गाय, भैंस की चोरी करने लगे हैं। अबतक इस तरह की वारदात से पशुपालक अनभिज्ञ थे। सोचते थे कि उनका पशु अपने आप खुलकर भटक गया है, लेकिन जब बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद होने लगी तो पशुपालकों के होश उड़ने लगे। अब तो मामला थाने तक पहुंचने लगा है। पशु चोरी की कई प्राथमिकी विभिन्न थानों में दर्ज है।
एक लाख की चार बकरियां चोरी
हायाघाट थाना क्षेत्र के घोषरामा गांव में मंगलवार की देर रात लग्जरी गाड़ी से बदमाशों ने मो. कासिम की चार बकरी चोरी कर फरार हो गए। चारों बकरी की कीमत एक लाख रुपये से ऊपर बताई गई है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि पशुपालकों के ऊपर इस तरह की घटना कितना धक्का पहुंचाता होगा। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों तक पहुंचने में जुटी है।
3 जनवरी की रात सात गायों की चोरी
तीन जनवरी की रात नगर थाना क्षेत्र के किलाघाट मदरसा परिसर से बदमाशों ने सात गाय की चोरी कर ली। हद तो यह कि चार कदम की दूरी पर थाना स्थित है। बावजूद, बदमाशों के हौसले बुलंद है। हालांकि, नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
सितबंर में दो भैंसों की चोरी
नव वर्ष 2024 के 14 दिनों में भले ही मात्र दो घटना थाने तक पहुंचा हो, लेकिन इससे पूर्व इस तरह की कई घटनाएं जिले में घट चुकी है। सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के शंकरपुर-भरवाड़ा से 16 सितंबर 2023 को चोरी हुई दो भैंस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुजफ्फरपुर से बरामद किया। पिकअप वैन को जब्त किया।
इस मामले में पुलिस ने भरवाड़ा निवासी मो. तूफैल और संतोष यादव को गिरफ्तार किया था। जब पूरे मामले की जांच की गई तो पाया गया कि गिरफ्तार संतोष यादव कमतौल थाने में प्राइवेट चालक का काम करता है। इस तरह की घटना पशुपालकों के लिए कमर तोड़ने वाली होती है।
दरअसल, पशुपालक अपने पशुओं पर ही जीवन व्यतीत करते हैं। ऐसे में पशुओं की चोरी होना उनके भविष्य को अंधेरे में डाल देता है।
सफलता के बाद भी पुलिस पूरे नेटवर्क को नहीं कर पाती ध्वस्त
जिले के बहेड़ा थाने में जब 2021 में इस तरह की घटनाओं में वृद्धि होने लगी तो पुलिस सक्रिय हुई। इसके बाद पुलिस ने 12 दिसंबर 2021 को हरिपुर से मवेशी लदा वाहन को जब्त कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था।
कमतौल थानाध्यक्ष के मुहम्मदपुर पश्चिमी के शेखपट्टी टोला से पशुपालकों ने जब अपनी चोरी हुई पशुओं की पहचान की तो चोरों ने फायरिंग कर दी।
काफी मशक्कत बाद पुलिस ने मो. इमरान खान उर्फ कालू, तौकीर खान, मोहम्मद मुजफ्फर अंसारी, मो. अफसर खान, समीर खान, मो. साहेब खान, मोहम्मद वसीम खान एवं मोहम्मद अमन खान को गिरफ्तार किया।
इसमें मो. इमरान खान के घर से एक रिवाल्वर, एक कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, छह सेलफोन बरामद किया गया था। मामले में धरमपुर गांव निवासी पशु पालक मो. अब्बास के आवेदन पर सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
जांच में जानकारी मिली की सभी आरोपित पिकअप से पशुओं की चोरी करते हैं। धरमपुर, चमनपुर, कनौर आदि गांवों से पशुओं की चोरी कर अपने घर के बाहर बांधकर रखा था।
घटना की जानकारी मिलते ही चनुआटोल के श्याम यादव, ब्रह्मपुर के सुरेश यादव, गोरार पोखर के विनोद सहनी की पत्नी रामरती देवी, सिरहुल्ली के ललन पांडेय, विजय पांडेय व राम परीक्षण पांडेय, गोपालपुर के मोहित दास, माधोपट्टी के सुरेंद्र यादव, टेकटार के जफर नदाफ आदि अपनी चोरी हुई पशुओं को लेने पहुंच गए थे।
2023 में विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के कटहलबाड़ी से सुअर चौरी करते पटना के दो बदमाशों के गिरफ्तार कर पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया था।
सड़क किनारे से पशुओं की होती है अधिक चोरी
पशुओं की चोरी बदमाश दो तरह के वाहनों से करते हैं। बकरी व बकरा की चोरी में अधिकतर लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं। जबकि, गाय, भैंस, सुअर की चोरी पिकअप वैन से करते हैं। इसमें पटना, समस्तीपुर, दरभंगा के बदमाश शामिल होते हैं।
अधिकांश जगहों पर पशुपालक अपने घर के बाहर अपने पशुओं को बांधकर रखते हैं। अथवा शेड में रखते हैं। जहां रात्रि में लोग नहीं रहते हैं। सड़क किनारे में इस तरह से पशुओं को देख बदमाश पल भर में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।