Photos: बिहार में दिग्गज भाजपा नेताओं ने मठ-मंदिरों में चलाया स्वच्छता अभियान, सम्राट चौधरी खुद रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
Bihar News प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर रविवार को मठ-मंदिरों में जाकर स्वच्छता अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करने की भाजपा नेताओं में होड़ दिखी। 14-22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान के तहत भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने मंदिर में स्वच्छता अभियान को शुरू किया है। पाटलिपुत्र कुर्जी के अन्नपूर्णा सदन के बगल में महामृत्युंजय परमेश्वर महादेव मंदिर में झाड़ू लेकर सफाई की। उनके साथ-साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता थें।

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर रविवार को मठ-मंदिरों में जाकर स्वच्छता अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करने की भाजपा नेताओं में होड़ दिखी।
14-22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान के तहत भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने मंदिर में स्वच्छता अभियान को शुरू किया है। पाटलिपुत्र कुर्जी के अन्नपूर्णा सदन के बगल में महामृत्युंजय परमेश्वर महादेव मंदिर में झाड़ू लेकर सफाई की। उनके साथ-साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता थें।
इस अवसर पर ऋतुराज ने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व की बात है की देश एक ऐसे व्यक्ति के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है जो जन कल्याण के साथ साथ हिंदू समाज के पुनर्जागरण का काम कर रहे हैं। नरेन्द्र मोदी की पहल से हमारे देश के संस्कार एवं संस्कृति की गौरवमई पहचान विश्व पटल पर पुनर्स्थापित हुई है।
उन्होंने अपील सभी से अपील कि है कि अपने आस-पास के मंदिर परिसर की सफाई करें व 14-22 जनवरी तक चलने वाले इस महाअभियान में मन और मंदिर को पवित्र करके राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लें।
वहीं, भजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दीघा विधायक संजीव चौरसिया के साथ खाजपुरा शिव मंदिर आशियाना मोड़ सेवा कार्य में सम्मिलित हुए।
राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ कंकड़बाग में स्थित पंच शिव साईं मंदिर में सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।