Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vigilance Raid in Bihar: पश्चिमी चंपारण के DEO के घर ताबड़तोड़ छापामारी, घर में करोड़ों रुपये कैश बरामद

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 12:12 PM (IST)

    Paschim Champaran News पश्चिमी चंपारण के डीईओ रजनीकांत प्रवीण के घर पर निगरानी टीम ने छापामारी की है। अवैध संपत्ति अर्जित करने की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। डीईओ कार्यालय के कर्मी अंजनी कुमार के घर भी विजिलेंस टीम पहुंची है। आवास का दरवाजा बंद कर सर्च किया जा रहा है। निगरानी की टीम को देखते ही वहां आसपास में हड़कंप मच गया।

    Hero Image
    पश्चिम चंपारण के डीईओ के घर ताबड़तोड़ छापामारी (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी चंपारण/पटना। Paschim Champaran News: बिहार की विशेष निगरानी इकाई ने गुरुवार की सुबह-सुबह पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी के ठिकानों पर छापा मारा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने अपनी 20 वर्षो की सेवा में करोड़ों की अवैध कमाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीईओ के 3 ठिकानों पर छापामारी

    सूचना मिलने के बाद विशेष निगरानी इकाई ने इनके तीन ठिकानों पर छापा मारा है। जानकारी मिली है कि इन्होंने पद का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये कमाए। छापामारी की यह कार्रवाई बेतिया, समस्तीपुर और दरभंगा में चल रही है। विशेष निगरानी इकाई को छापामारी के दौरान भारी मात्र में नकद बरामद हुआ है।

    करोड़ों रुपये कैश मिले, नोट गिनने की मशीन भी मंगाई गई

    विशेष निगरानी इकाई को विश्वसनीय स्रोत से जानकारी प्राप्त हुई थी कि रजनी कांत प्रवीण, जो वर्तमान में जिला शिक्षा पदाधिकारी, बेतिया (पश्चिम चंपारण) के पद पर पदस्थापित हैं, ने वर्ष 2005 से अब तक की अवधि के दौरान अवैध रूप से आपराधिक षडयंत्र को आगे बढ़ाने के लिए लगभग 1,87,23,625 रुपये की भारी चल एवं अचल संपत्ति अर्जित की है, जो उनकी आय के वैध स्रोत से अधिक है।

    रजनीकांत प्रवीण राज्य शिक्षा विभाग के 45वें बैच के अधिकारी

    एसवीयू से मिली जानकारी के अनुसार रजनी कांत प्रवीण बिहार राज्य शिक्षा विभाग के 45वें बैच के अधिकारी हैं। वे वर्ष 2005 में सेवा में आये और दरभंगा, समस्तीपुर एवं बिहार के अन्य जिलों में शिक्षा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत रहे। उनकी कुल सेवा अवधि लगभग 19-20 वर्ष है।

    पत्नी प्राइवेट स्कूल चला रही हैं

    रजनी कांत प्रवीण की पत्नी सुषुमा कुमारी एक संविदा शिक्षिका थीं, जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी है और वर्तमान में ओपन माइंड बिरला स्कूल, दरभंगा की निदेशक, वास्तविक मालिक के रूप में कार्य कर रही हैं और रजनी कांत प्रवीण के अवैध रूप से अर्जित धन से इस संस्थान कर रही है।

    पटना, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में कई जगहों पर फ्लैट

    रजनी कांत प्रवीण और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर पटना, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में कई जमीन, फ्लैट हैं, जिनकी कीमत लगभग 2,92,92,225 रुपये है। रजनी कांत प्रवीण और उनकी पत्नी ने अपने सेवा काल के दौरान कानूनी स्रोतों से लगभग 2,52,00,000 रुपये कमाए हैं।

    यह भी आरोप लगाया गया है कि उक्त अवधि के दौरान उनके द्वारा किया गया व्यय 1,46,31,400 लगभग। उसी अवधि के दौरान संभावित बचत की गणना 1,05,68,600 लगभग (आय-व्यय) रुपये की सीमा तक की जा सकती है।

    यह आरोप लगाया गया है कि अभियुक्त के पास 2,92,92,225 लगभग चल और अचल संपत्ति है, जो या तो उसके अपने नाम पर है या उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर है, जो भ्रष्ट और अवैध साधनों से अवैध रूप से अर्जित की गई है।

    ये भी पढ़ें

    ACB Raid in Bihar: औरंगाबाद में मुखिया के घर ACB की ताबड़तोड़ छापामारी, मच गया हड़कंप; 4 घंटे तक पूछताछ

    NIA Raid in Bihar: मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर NIA की ताबड़तोड़ छापामारी, इलाके में मचा हड़कंप; देखते रह गए लोग

    comedy show banner
    comedy show banner